-भारतीय विद्यापीठ पुना के 25वें दीक्षांत समारोह में सम्मान।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। भारतीय स्टेट बैंक रतलाम के जूझारू नेता रहे स्व. विरेन्द्र लालन की पुत्री डॉ. चैताली को भारतीय विद्यापीठ पुना के 25वें दीक्षांत समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ आयुर्वेद एम डी होने पर स्वर्ण पदक से नवाजा। जैसे ही यह समाचार रतलाम में मालूम हुआ, लालन परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक पेंशन एसोसिएशन पदाधिकारी तरनी व्यास ने दी।
एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों में क्रमश रमेश मरमठ, विजय सराफ, बीके चिचानी, अरूण चौपड़ा, माया चौहान, सरोज सागर, इंदू जैन, किशोर चौधरी तथा राजेश तिवारी आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।