Logo
ब्रेकिंग
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया ईद का ऐसा भाईचारा....इस बार परिवार के 68 सदस्यों ने बांटी खुशियां, मोहल्ले में सभी बिरादरी के लिए सि... सर्व ब्राह्मण महासभा की नवीन कार्यकारिणी...प्रवीण उपाध्याय अध्यक्ष, कौशल्या त्रिवेदी महिला मंडल अध्य... अंकों में अव्वल अक्षद ...एमए संगीत गायन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिला गोल्ड मेडल एक संगत गुड़ीपड़वा, एक पंगत की गोठ....गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजनों के साथ उत्साहपूर्वक मना...

रेलवे का यार्ड रिमॉडलिंग पूरा… रेलवे प्लेटफॉर्म 7 मुंबई लाइन से लिंक, मुंबई से चित्तौड़गढ की ट्रेनें अब इस प्लेटफॉर्म पर ठहरेंगी

-डीआरएम सहित अधिकारियों ने सोमवार को पूजा कर किया शुभारंभ।
सिग्नल देकर पहली मालगाड़ी निकालकर ट्रॉयल पूरा किया गया।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे की सालों पुरानी योजना यार्ड रिमॉडलिंग व लाईनों को लिंक करने का काम सोमवार को पूरा किया गया है। रेलवे प्लेटफॉर्म 7 की मुंबई लाइन से लिंक किया गया। इससे मुंबई से चित्तौड़गढ की ट्रेनें अब इस प्लेटफॉर्म पर ठहरकर रवाना हो सकेगी। इससे रेलवे कॉलोनी क्षेत्र तथा इससे जुड़ें एरिए विकसित होंगे। वहीं रेलवे को भी परिचालन संबंधी सुविधा बढ़ेगी।
मालूम हो कि मुंबई-दिल्‍ली मुख्‍य रेल मार्ग का रतलाम एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से रोज़ राजधानी सहित
मेल/एक्स‍प्रेस/पैसेंजर एवं मालगाड़ियों का परिचालन किया जाता है। इस स्टेशन से एक ओर दाहोद की ओर ट्रेने जाती है। दूसरी ओर कोटा, भोपाल, इंदौर एवं चित्तौड़गढ़ के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जाता है।
रतलाम स्‍टेशन पर इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) एवं यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य काफी लंबे समय से किया जाना प्रस्‍तावित था। अब इसे 25 दिसम्‍बर 2023 को पूरा किया गया।


रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन स्‍टेशन पर 37 वर्ष पुरानी आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) एवं पैनल बेस्‍ड इंटरलॉकिंग सिंस्‍टम की जगह नई आधुनिक इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) एवं कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड पैनल बेस्‍ड ऑपरेशन के इंस्‍टॉलेशन का कार्य सिगनल विभाग की टीम द्वारा पूर्ण किया गया। इसके साथ ही इनडोर एवं आउट डोर सिगनलिंग गियर्स के प्लेसमेंट का कार्य पूर्ण किया गया। 371 रूट्स वाली ई.आई. प्रणाली इस वित्तीय वर्ष में पश्चिम रेलवे की सबसे बड़ी इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) इंस्टॉलेशन है।
साथ ही यह इंस्टॉलेशन पश्चिम रेलवे का तीसरा सबसे बड़ा ई आई इंस्‍टॉलेशन भी है। रतलाम स्‍टेशन पर इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) कार्य के साथ-साथ यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य भी पूर्ण किया गया है। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के पश्चात मुंबई-चित्तौड़गढ-मुंबई यात्री ट्रेनों का परिवहन प्लेटफॉर्म नंबर 07 जो रेलवे कॉलोनी साइड में स्थित है। इससे किया जा सकेगा। साथ में दिल्‍ली-मुम्‍बई रूट की ट्रेनों के परिवहन को सुगम बनाने के लिए दाहोद एंड की तरफ 3 नई लाइनों को कमिशन किया गया है। इसके साथ ही रतलाम ए केबिन के पैनल इंटरलॉकिंग के स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग(ई.आई.) का इंस्‍टॉलेशन किया गया है।
इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग(ई.आई.) रेलवे की अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली है। जिसमें फॉल्ट काफी कम होते हैं तथा फॉल्ट होने पर उसे आसानी से पता लगाकर तत्काल समाधान किया जा सकता है।
रतलाम यार्ड रिमॉडलिंग के साथ रतलाम स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म क्रमांक 7 को मुम्‍बई एंड से जोड़ने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इससे दाहोद की ओर से आने वाली तथा मंदसौर की ओर जाने वाली ट्रेनों का प्लेटफार्म संख्या 7 से परिचालन किया जा सकेगा। प्लेटफॉर्म संख्या 5/6 से ट्रेनों का लोड कम होगा एवं यात्रियों की भीड़ में भी कमी आएगी। यार्ड में ट्रेनों का कंजेशन में कमी आएगी। प्लेंटफार्म क्रमांक 7 की उपयोगिता बढ़ेगी,
प्लेटफार्म क्रमांक 07 से दाहोद-रतलाम-मंदसौर मार्ग की ट्रेने चलने से इस मार्ग पर चलने वाले सामान्य यात्रियों के साथ ही साथ दिव्यांग, वरिष्ठ एवं बीमार यात्रियों को ऊपरी पैदल पुल पार करने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। दाहोद की ओर से आने वाली तथा मंदसौर की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए एक अतिरिक्त पाथ मिलेगा।

रोलिंग ब्‍लॉक प्रोग्राम के तहत किया प्लान

इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के दौरान
अक्‍सर देखा जाता है कि बड़ी संख्‍या में ट्रेनों को निरस्‍त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाया जाता है। लेकिन रतलाम मंडल के विभिन्‍न विभागों के आपसी समंजस्‍य एवं कुशल प्रबंधन के कारण काफी कम संख्‍या में यात्री
ट्रेनों का निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट/मार्ग परिवर्तन किया गया, जिसके कारण यात्रियों को अधिक पेरशानी का सामना नहीं करना पड़ा ।
रतलाम इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) एवं यार्ड रिमॉडलिंग का यह कार्य रेलवे बार्ड द्वारा चलाये जा रहे रोलिंग ब्‍लॉक प्रोग्राम के तहत प्‍लान करके रतलाम मंडल की सिगनल, गतिशक्ति, इंजीनियरिंग, टीआरडी एवं ऑपरेटिंग विभाग की टीमों ने मिलकर किया है।

मालगाड़ी निकाल किया ट्रॉयल पूरा

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा मंडल के अन्‍य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) का शुभारंभ किया गया। इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) होने के बाद प्‍लेटफार्म क्रमांक 5 से पहली मालगाड़ी को सिगनल देकर रवाना किया गया। मुम्बई-दिल्ली मेन रेल लाइन होने के कारण इस खंड पर रतलाम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ई.आई.) एवं यार्ड
रिमॉडलिंग को संपन्‍न कराना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। जिसे मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। वरिष्‍ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्‍वय) आर.एस. मीना, वरिष्‍ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता(कार्य), अभिषेक मिश्रा, वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण/वितरण) एल.एस. तोमर, उप मुख्‍य अभियंता(गतिशक्ति) मुकेश कुकलौर्या सहित अन्‍य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का काफी सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.