Logo
ब्रेकिंग
नहीं थमी कैंपर की अनियमितता...पूछताछ करने के बाद जांच को भूल गए रेलवे अफसर, बता दिया सबकुछ ठीक ठाक ह... शरद पूर्णिमा उत्सव...खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हुआ श्री हनुमान चालीसा श्री राम स्तुति का पाठ बीएमएस की चुनावी हलचल...300 कार्यकर्ताओं के बीच तय रणनीति, समस्याओं पर हुआ मंथन ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं....अति व्यस्ततम व्यक्ति जिला सूबेदार, परेशान ताला-चाबी बाबू, रेलवे में अनुश... आखिर आ धमकी विजिलेंस...मैटरनिटी लीव से बुलाकर स्टेनो एक्जॉम दिलाना महंगा पड़ा, जनेटर को मस्टर लेकर तल... श्रेष्ठ कार्य पर मिले पुरस्कार...38 रेलवे कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ, एक-एक कर पहुंचे मंच पर, खिल उठे चेह... भारतीय रेलवे टीम का वर्ल्ड में परचम...बैडमिंटन में बनी चैंपियन, ग्रेड ब्रिटेन टीम को दी शिकस्त भाव की महाप्रसादी में भक्तों का लगा तांता....4 क्विंटल आलू से बनी फिंगर चिप्स, सैकड़ों ने उठाया लुफ्त नवरात्रि की नवरंगी सज्जा... 11 क्विंटल फूलों से सजी आकर्षक रंगोली, निहारते रहे सैकड़ों लोग साइडिंग की सुलह... समस्या को किया सांझा, सीनियर डीओएम बोले- बिल्कुल करेंगे चर्चा, कराएंगे वर्किंग की...

रेलवे में सभी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य जारी, उज्जैन-रतलाम डबलिंग भी स्पीड में

-एक दिनी दौरे ओर आए मेम्बर ऑफ रेलवे बोर्ड (इंफ्रास्ट्रक्चर) आरएन सुनकर ने मीडिया से चर्चा में कहा।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। मेम्बर ऑफ रेलवे बोर्ड (इंफ्रास्ट्रक्चर) व पूर्व रतलाम डीआरएम आरएन सुनकर रविवार को एक दिनी दौरे पर शाम 6 बजे रतलाम आए। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि रेलवे में सभी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बेहतरी से काम चल रहे है। उज्जैन से रतलाम के बीच दोहरीकरण का काम भी गति में है। दो ब्लॉक बचे है, वह लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक है। 28 दिसंबर तक डबलिंग जोड़ लिया जाएगा। चूंकि गाड़ियों के मूवमेंट के हिसाब से इंदौर बड़ा महानगर है। डबलिंग का काम ओर होने से सुविधाएं हो जाएगी। इसका लाभ रेलवे को भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस समय देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम तेजी से चल रहे है। कोई भी रेलवे या मंडल ऐसा नहीं है, जहां स्टेशन डेवलपमेंट के काम न हो रहे हो, नई लाइन के काम न हो, आरओबी या आरयूबी के काम न हो रहे हो।
हमें देश के प्रमुख स्टेशनों को वर्ल्डक्लॉस स्टेशन बनाना है। इस दिशा में काम जारी हैं। रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर भी सुविधाएं दी गई है। यहां और भी काम किए जाने है।
उन्होंने कहा कि अब जो आरओबी या आरयूबी बनाए जा रहे है। इनके निर्माण को लेकर रेलवे ने पॉलिसी में बदलाव किया गया है। पहले राज्य सरकार से अप्रूवल लेना पड़ता था। अब कॉस्ट बढ़ाकर सभी अधिकारियों के अधिकारों में इज़ाफ़ा कर दिया गया है। इसके लिए फाइनेंशियल प्रोग्रेस भी हुई है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए पर्याप्त पैसा मिल रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों को बैठने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे है। ये सभी काम चैलेंजिंग के रूप में पूरे किए जा रहे है।

ट्रेनिंग सेंटर में अधिकारी कर्मचारियों से मिले

 

उज्जैन, इंदौर होते हुए सुनकर शाम महू रॉड रेलवे कॉलोनी पहुंचे। यहां बहु विषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान (एमडीडीटीआई) का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीनियर डीपीओ अरिमा भटनागर व विमल कुमार बंसल द्वारा संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुनकर ने संचालन व्यवस्था पर संतोष जताया।

इस मौके पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही कर्मचारियों की मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल, सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे, मंडल कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, अखिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारठ, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, हेमंत मिश्रा, मनीष जोशी, दिनेश छपरी सहित पदाधिकारियों ने सुनकर का स्वागत किया।
ऑल इंडिया एसटीएससी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की ओर से मंडल अध्यक्ष आरसी वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी ने पुष्पमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर स्टेशन स्टाफ में एसएस विजेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारियों ने स्वागत किया।


इसके बाद सुनकर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी के निवास पर पहुंचे। वहां परिजनों से मुलाकात की। वहां भी उनका स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.