ओपीएस मांग: 22 नवंबर को नई दिल्ली में हल्लाबोल, प्रदर्शन में शामिल होने परिषद ने चलाया जनसंपर्क अभियान
-पदाधिकारियों ने रतलाम से लेकर चित्तौड़गढ़ तक किया कर्मचारियों से संपर्क
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद ने आगामी 22 नवंबर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने रतलाम से लेकर चित्तौड़गढ़ तक जनसंपर्क किया गया।
पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के मंडल प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर इस जनसंपर्क अभियान में मंडल मंत्री प्रशांत पांडे, मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा, संगठन मंत्री विकास सोलंकी के साथ अनेक कार्यकर्ता भी इस अभियान से जुड़े। इन्होंने जोश के साथ लोगों से संपर्क कर दिल्ली चलने का आग्रह किया। संपर्क के दौरान गार्ड, लोको पायलट और अन्य विभाग कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्या भी बताई और उसका निराकरण की करवाया। उन्होंने स्वयं दिल्ली में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर संघर्ष में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया।
जेडआरयूसीसी मेंबर व संगठन मंत्री शिव लहरी शर्मा ने बताया सभी एनपीएस कर्मचारी अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचे और अपनी मांग को मनवाने का संकल्प लें। इस अभियान में परिषद के सभी मंडलों पर विशेष तौर पर जनसंपर्क किया जा रहा है।