-पश्चिम रेलवे की सतर्कता शाखा द्वारा इंदौर स्टेशन पर कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे की सतर्कता शाखा द्वारा इंदौर स्टेशन पर कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुपरवाइजर व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान गलती न करने की हिदायत दी। वहीं भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का भी संकल्प दिलाया गया। इस दौरान मुंबई मुख्यालय से विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित स्टेशन का स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों द्वारा सामान्य तौर पर ड्यूटी के दौरान की जाने वाली गलतियों पर चर्चा की गई। जिससे रेलवे सिस्टम में सुधार हो सके एवं कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य कर सके।
इसके अतिरिक्त सभी विभाग के सुपरवाइजरों एवं आम यात्रियों को सरकार द्वारा जारी पीआइडीपीआई रेजोल्यूशन के तहत शिकायत करने की कार्यवाही व शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में सभी विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ आम यात्रियों ने भाग लेकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया।