देहरादून एक्सप्रेस में सवार महिला करीब 3.5 लाख रूपए सहित गहनों भरा बैग कोच में छोड़ चली गई, उड़ी हवाइयां
-एस 2 कोच की तलाशी में बैग मिलने पर जीआरपी ने महिला को बुलवाकर सौंपा।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में सवार होकर इंदौर स्टेशन उतरी महिला रूपए व गहनों से भरा अपना ट्रॉली बैग कोच में ही छोड़ कर घर चली गई। रूपए सहित गहनों का मूल्य करीब ढाई से तीन लाख बताया गया। हालांकि ड्यूटी के दौरान जीआरपी को बैग दिखाई दिया। इसके बाद महिला को बुलाकर बैग सुपुर्द किया।
इंदौर जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 7 बजे प्रधान आरक्षक वीरभूपेंद्र सिंह की प्लेटफॉर्म ड्यूटी थी। ड्यूटी करते समय प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में चेकिंग की। उन्हें एस-2 कोच की सीट नंबर 9 के नीचे एक भूरे रंग का ट्रॉली बैग दिखाई दिया। तब सफाईकर्मी अमर नामदेव की सहायता से प्लेटफॉर्म ड्यूटी करते समय बैग थाने लेकर आए। इसे पंचान के समक्ष खोला गया तो अंदर करीब 2 लाख रूपए नगदी व चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के एवं कुछ बंद लिफाफों में नकदी निकले। इस तरह कुल मशरूका 3.5 लाख के करीब रखा था। बैग में और तलाश करने पर उसमें कुछ मोबाइल नंबर भी निकले। संपर्क करने पर वह बैग अंजू पति मुलायम जैन (54) वर्ष निवासी 64 एनएफ टाउनशिप विजयपुर जिला गुना का निकला। फरियादी को थाने बुलाकर वीडियोग्राफी करने के बाद इसे सुपुर्द किया गया।
बेटी की शादी में उपहार के थे नोट में लिफाफे
इधर, पुलिस को महिला ने बताया कि गुना से फिलहाल इंदौर आकर रहने लगे है। बेटी की हाल ही में हुई शादी में उन्हें आगंतुकों द्वारा उपहार स्वरूप नोट के लिफाफे मिले है। बैग में रखकर इंदौर आई थी। जल्दबाजी में वह बैग भूल गई थी।