Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

संयुक्त रक्तदान शिविर: रक्तदान के लिए उमड़े, 85 यूनिट कर दिया एकत्रित

-संयुक्त शिविर सराहनीय, गरीब मरीजों को न्यूनतम दाम पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा- डॉ. लीला जोशी

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, आई एम ए, मेडिकल टीचर एसोसिएशन व एम आर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमे कुल 85 यूनिट एकत्रित हुआ।
मुख्य अतिथि पद्म डॉ. लीला जोशी, समाजसेवी हांसी शिवानी व अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ ए पी सिंह ने की। स्वागत भाषण डॉक्टर भरत निनामा देते हुए बताया कि संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं जोड़ने से आमजन तक पहुंच कर रक्तदान की महत्ता का विस्तार करने का प्रयास हैं। डॉक्टर लीला जोशी ने डॉक्टर दिवस पर आयोजित संयुक्त रक्तदान शिविर को आमजन के लिए रक्त उपलब्ध कराने की अनोखी मिसाल कायम करने वाला बताया। आपने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय सहभागिता गरीब मरीजों को सहज रूप से रक्त न्यूनतम दाम पर उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम को सिविल सर्जन डॉक्टर ए पी सिंह एवं रुद्री अध्यक्ष हीरालाल डांगी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोटरी द्वारा संचालित मोबाइल ब्लड वेन के सुचारू रूप से परिचालन हेतु समाजसेवी हांसी शिवानी ने आर्थिक सहयोग प्रदान करने का वादा किया। इस अवसर पर डॉक्टर बी एल तापड़िया, डॉक्टर कृपाल सिंह राठौड़ , अभिषेक जैन, अखिलेश गुप्ता, कमलेश जैन संजय व्यास, उपस्थित थे। इनसे पहले अतिथियों का स्वागत रोटरी अध्यक्ष हीरालाल डांगी, आईएमए सचिव डॉ. योगेश तिलकर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सी पी राठौर, सचिव राजेंद्र अग्रवाल, ने किया।
रक्तदान शिविर को सुचारू रूप से पूर्ण करने हेतू ब्लड बैंक दल के रमेश सोलंकी, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता को भी सम्मनित किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह अश्विनी शर्मा, गोविंद काकानी, रोहित रूनवाल ने प्रदान किए। अश्विनी शर्मा व डॉ. भरत निनामा ने बताया कि शिविर में 85 यूनिट एकत्रित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.