Logo
ब्रेकिंग
बाल भेरू स्थान को लेकर बवाल....रातोरात मूर्ति को हटाकर पीछे स्थापित की, विरोध में उतरे गुमटीधारी, चक... बजरंग दल की पुण्याई पहल....नशामुक्ति के लिए 9 प्रखंड में रन फॉर हेल्थ दौड़, रतलाम से हुई शुरुआत ELECTION COMPAIGN...जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद ने सीहोर में किया जनसंपर्क, बताई मजदूर संघ की रीति-नीत... यूनियन के जोनल नेताओं ने संभाला मोर्चा, उज्जैन व इंदौर में महामंत्री भोसले की आमसभा चुनावी पैतरेबाजी, फेरबदल...महू में 15 रेलकर्मियों ने मंडल मंत्री की मौजूदगी में मजदूर संघ की ली सदस्... मां ही निकली जुड़वा बच्चों की कातिल, बारी बारी से पानी की टंकी में डूबोया पेंशनर्स को राहत....अब लाइफ सर्टिफिकेट पेश करने लड़खड़ाते बैंक नहीं जाना पड़ेगा, डिजिटली इंतजाम काउंटडाउन शुरू, 12 दिन शेष....यूनियन घर-घर कर रही प्रचार-प्रसार बेटी ने दिया आशीर्वाद...मंडल मंत्री को तिलक लगाकर किया सम्मान, नागर बोले-बेटा हम जरूर जीतेंगे परिषद का जनसंपर्क... गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप, मंडल में भी पहुंचे पदाधिकारी

रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप

-दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन।
-विधायक काश्यप व महापौर पटेल ने किया कार्य का भूमि पूजन।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। कोरोना काल के बाद रतलाम नगर में 40 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण के कार्य हो रहे हैं। जिसमें से कई पूरे हो चुके हैं। कुछ का कार्य प्रगति पर है। शहर की गली मोहल्लों में भी सड़क निर्माण पर 15 करोड़ खर्च होंगे। इससे पूर्व चारों तरफ फोरलेन का जाल बिछने की तैयारी हो चुकी है। नई सड़कों के कारण रतलाम के आसपास के क्षेत्रों से कनेक्टीविटी बढ़ी है। इससे व्यापार में वृद्धि हुई है और नगर से रतलाम महानगर बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।
उक्त उद्गार विधायक चेतन्य काश्यप ने कायाकल्प योजना के तहत दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंह जी की प्रतिमा तक 60.61 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के नवनिर्माण कार्य के भूमि पूजन समारोह में व्यक्त किए। उन्होने कहा कि विकास की परिकल्पना को धरातल पर उतारकर उसे मूर्तरूप देना बहुत ही बड़ा कार्य है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिन-प्रतिदिन नगर व प्रदेश का विकास कर रही है। मुख्यमंत्री ने विकास कार्य के साथ-साथ सामाजिक विकास की जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाकर उन्हे भी मूर्त रूप दिया है। जिससे आज प्रदेश की महिलाओं में एक अलग ही आत्म विश्वास दिखाई दे रहा है। सरकार की लाड़ली बहना योजना पूरे विश्व में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यह महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाएगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि विधायक काश्यप की विकासवादी सोच के कारण रतलाम में विकास की अविरल गंगा बह रही है। जिसके तहत प्रतिदिन नगर में विकास कार्य हो रहे है। नए विकास कार्याे के भूमिपूजन भी निरंतर हो रहे है। इससे रतलाम नगर को महानगर बनाने से अब कोई नहीं रोक सकता। वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल ने इससे पूर्व कहा कि पूरे नगर में फोरलेन सड़कों का जाल सा बिछ गया है। इससे रतलाम अब बदला-बदला सा नजर आ रहा है। नगर में 10 वर्षाे के दौरान जो विकास कार्य हुए हैं उससे रतलाम महानगर लगने लगा है।
प्रारंभ में विधायक काश्यप, महापौर पटेल, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रीय पार्षद योगेश पापटवाल व रामू डाबी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी, धर्मेन्द्र रांका, रणजीत टांक, शबाना खान, पूर्व महापौर परिषद सदस्य प्रेम उपाध्याय, पवन सोमानी, पूर्व एल्डरमेन रवि जौहरी, पार्षद प्रतिनिधि शेरू पठान, राजेन्द्र चौहान, राजेश माहेश्वरी, हार्दिक मेहता, गौरव त्रिपाठी, जलज सांखला सहित क्षेत्रीय नागरिक व व्यापारियों ने सड़क के नव निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया। संचालन रजनीश गोयल ने किया व आभार पार्षद योगेश पापटवाल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.