Logo
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म... टिकिट चेकिंग सेवा के बेमिसाल 36 साल...स्पोर्ट्समेन से सीटीआई तक का सफर पूरा, कर्तव्यनिष्ठा के पर्याय... डिजिटली अनुकंपा नियुक्ति में रतलाम मंडल इंडियन रेलवे में अव्वल, दिवंगत की संतान को दी गई नौकरी

सीसीटीसी भर्ती परीक्षा: 42 दिन रिजल्ट लेट, अभ्यर्थियों को रेड, दलालों को ग्रीन सिग्नल?

-16 अप्रैल को रेल मंडल पर हुई परीक्षा की चयन सूची देरी का शिकार।
-पिछली भर्तियां विवादास्पद रहने से इस बार भी बढ़ने लगी आशंका।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेल मंडल में विवादित रही पिछली टीसी टीएनसी चयन प्रकिया के बाद सीसीटीसी की परीक्षा भी आशंकाओं के घेरे में आती दिखाई दे रही है। आशंकाओं की मूल वजह परीक्षा के 42 दिन बाद भी चयन सूची जारी नही करना माना जा रहा है। हालांकि रेल प्रशासन द्वारा चयन प्रकिया को पूरी तरह पारदर्शी होने की बात कही जा रही है। लेकिन रेल मंडल सहित मंडल मुख्यालय स्तर पर अभी भी दलाल पूरी तरह से सक्रिय है। दावे किए जा रहे है कि कई अभ्यर्थी तो दलालों के संपर्क में आकर लेनदेन की राशि भी तय कर चुके है।
मालूम हो कि रेलवे द्वारा इस बार कमर्शियल विभाग की कैटिगरी स्तर पर सीसीटीसी के 23 पदों के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद 16 अप्रैल को इसकी उज्जैन व रतलाम केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 214 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।
परीक्षा के बाद से दलाल सक्रिय हो गए थे। इनके द्वारा अभ्यर्थियों से सीधा संपर्क कर 5 लाख रुपए से अधिक राशि की डील किए जाने की आम चर्चाएं है। दूसरी ओर रिजल्ट में देरी से ऐसी आशंकाओं को और भी बल मिलने लगा है।

ऑब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर जांचने भर में देरी

कर्मचारियों का कहना है कि सीसीटीसी परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। 214 अभ्यर्थियों की कॉपी जांचने का काम करीब 10 से 15 दिनों में पूरा किया जा सकता है। लेकिन 42 दिनों में भी रिजल्ट घोषित नही किया गया है। इसे लेकर पदोन्नति की आस में अभ्यर्थी रोज विभागों में पूछताछ कर रहे है।

परीक्षा लेने में बरती गई पारदर्शिता

सीसीटीसी पद के लिए 16 अप्रैल को हुई परीक्षा के दो केंद्र निर्धारित किए गए थे। रतलाम रेलवे कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हुई। इसके अलावा उज्जैन में भी परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया था। परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। जानकारी यह भी मिली है कि सभी उत्तरपुस्तिका को स्कैन भी किया गया।

”हमारे संगठन की भूख हड़ताल के बाद ही रेल प्रशासन ने सीसीटीसी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था। परीक्षा के बाद हमने सीनियर डीपीओ से जल्दी ही रिजल्ट जारी करने को कहा है। रिजल्ट जल्दी नही आने से दलाल सकिय हो रहे है। प्रशासन को जल्दी ही लिस्ट जारी करना चाहिए।”
-अभिलाष नागर
मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ,
रतलाम रेल मंडल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.