Logo
ब्रेकिंग
रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया ईद का ऐसा भाईचारा....इस बार परिवार के 68 सदस्यों ने बांटी खुशियां, मोहल्ले में सभी बिरादरी के लिए सि... सर्व ब्राह्मण महासभा की नवीन कार्यकारिणी...प्रवीण उपाध्याय अध्यक्ष, कौशल्या त्रिवेदी महिला मंडल अध्य...

मिशन लाइफ: पर्यावरण बचाव के लिए हर व्यक्ति को दी जाएगी जिम्मेदारी

-डेढ़ सौ से अधिक प्राचार्य शिक्षकों को शपथ दिलाई गई
-18 मई से 5 जून तक मिशन लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पर्यावरण बचाव के लिए अब हर व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
दरअसल रतलाम जिले में भी 18 मई से 5 जून तक मिशन लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों एवं प्राचार्य को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की नोडल सीमा अग्निहोत्री, गिरीश सारस्वत, अशोक लोढा, कृष्णलाल शर्मा, प्राचार्य सुभाष कुमावत आदि उपस्थित थे।

ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी को बंद कर तेल बचाएं

सारस्वत ने बताया कि मिशन लाइफ एक ऐसा अभियान है जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर फोकस किया गया है। हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए उसकी जिम्मेदारी बताई जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि प्लास्टिक छोड़ें, कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी को स्टार्ट रखकर वेट करने की जरूरत नहीं है, तेल बचाएं। छोटे-छोटे कार्यों के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है पैदल चलकर काम करें। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ आदि।

पानी बचाने पर रहेगा फोकस

मिशन लाइफ में पानी बचाने पर भी बड़ा फोकस किया गया है। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि दुनिया में जल संकट एक बड़े खतरे के रूप में नजर आ रहा है। भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। जब स्थिति इतनी गंभीर है तो उससे बचने का उपाय तत्काल किया जाना चाहिए। पानी बचाकर पानी की उपलब्धता बढ़ाई जाए। नल आदि से पानी की बर्बादी रोके। इसी तरह अन्न बचाने, उसका आदर करने की भी अपील की जा रही है।

सैलाना में निकली गई प्रभातफेरी

मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत शनिवार को सैलाना अनुविभाग के नगरीय क्षेत्र एवं जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यावरण जागरूकता संबंधी पृथक-पृथक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सैलाना में सफाईकर्मियों ने प्रभात फेरी निकाली। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में पर्यावरण जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण के साथ आयाम, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, वायु प्रदूषण से बचाव, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाओ, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ई वेस्ट प्रबंधन, हरित पर्यावरण तकनीक अपनाने पर चर्चा की गई। अनुभाग स्तर के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम मनीष जैन ने पर्यावरण विदेशी तकनीकों को अपनाने तथा पर्यावरण जागरूकता के संबंध में प्रत्येक आयाम पर विस्तृत चर्चा की। अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने शपथ ली तथा पर्यावरण संबंध में अधिकाधिक जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.