Logo
ब्रेकिंग
आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

विजयवर्गीय ने कुश्ती के स्वर्ण पदक विजेताओं का किया सम्मान, बोले-मुझे भी पहलवानी का शौक रहा

-पदाधिकारियों ने विजयवर्गीय का बड़ी माला से स्वागत, अभिनंदन किया।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के डट दिवस रतलाम आगमन पर श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति एवं राधा कृष्ण व्यायामशाला के संरक्षक अशोक जैन चौटाला के निवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं पार्टी के उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत, अभिनंदन किया गया।
उन्होंने राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में व्यायामशाला के स्वर्ण पदक विजेता बलराम पहलवान व रजत पदक विजेता कुमारी राधिका का माला पहनाकर व बादाम भेंट कर अभिनंदन किया।


संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भी पहलवानी का शौक था। नियमित अखाड़े भी जाता था। एक समय मे रतलाम के नामी पहलवान भी कुश्ती स्पर्धाओं के लिए इंदौर आते थे। दुर्भाग्य से वर्तमान में दंगल कम होते जा रहे है। संस्थाओं के पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा स्वागत कर जो विश्वास जताया है। इसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूंगा।

गढ़ कैलाश की तस्वीर भेंट की

इस मौके पर श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति द्वारा विजयवर्गीय का बड़ी फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया। उन्हें गढ़ कैलाश भगवान की सुंदर तस्वीर भेंट की गई।
कार्यक्रम में अतिथि भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक महेंद्र कोठारी, रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल तथा जनपद पंचायत सदस्य मंगला कुंवर सिसौदिया उपस्थित थे।
इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए अशोक चौटाला ने कहा कि कैलाश जी युवाओं एवं आमजन के प्रिय नेता है।

सभी शहरवासी आपका ह्रदय से स्वागत करते है। कार्यक्रम मे समिति के संरक्षक सतीश राठौड़, पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, मुकेश पहलवान, बद्रीलाल व्यास, दिनेश राठौर, कैलाश राठौड़, नारायण दैतवाल, कैलाश चौहान, अमृत कटारिया ,ओम जी व्यास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन यतेंद्र भारद्वाज ने किया। आभार मनीष शर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.