-सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर पुलिस थाना व यातायात थाना ने की कार्रवाई।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। हेलमेट अभियान के तहत शहर के पुलिस थानों एवं ट्रॉफिक थाना द्वारा चालानी अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत 4 मई गुरुवार को वाहन चालकों के कुल 293 चालान बनाए है। इसमें 87900 रूपए जुर्माना कर समन शुल्क वसूला गया। हेलमेट पहनने के लिए शहर एवं देहात के थानों द्वारा लगभग 940 लोगों को आवश्यक समझाईश दी गई।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक रतलाम सि़द्वार्थ बहुगुणा के निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जिला रतलाम में शहर एवं देहात क्षेत्र के सभी थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जा रही है। वाहन चालकों को सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने के लिए समझाईश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक हेलमेट अभियान निरतंर जारी रहेगा।
यातायात व्यवस्था में सुधार नही
एक ओर पुलिस द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। वहीं शहर की यातायात व्यवस्था अभी भी माकूल नही कही जा सकती है। लोगों का कह आ है कि सिग्नल इंडिकेशन को लेकर वाहन चालक उलझन में रहते है। लेफ्ट टर्न को लेकर अभी भी ठोस व्यवस्था नही है। सिग्नल पॉइंट पर इक्का-दुक्का जवानों की तैनाती रहने से वाहनों का आवागमन व ठहराव बेतरतीब रहने की समस्या बनी हुई है।