Logo
ब्रेकिंग
रेलवे इंस्टिट्यूट पर अब ऑनलाइन बुकिंग, डीआरएम व सीनियर डीपीओ के हाथों क्यूआर कोड जारी टेबलों का खेल...एक मैदान में खो-खो, दूसरे में खो करना ही भूले..., दोबारा करने लगे जेब गरम..., रेलवे ... ये महानगर की शक्ल में बढ़ता रतलाम है...? बारिश ने खोली पोल, वार्ड में गांव जैसी स्थिति डॉन के इंस्टा आईडी पर वाइरल ऑडियो से सनसनी...महिला ने चर्चा में रतलाम के कांग्रेसी नेता को लेकर लगाए... राॅयल काॅलेज के बी.सी.ए. एवं बी.कॉम. का विक्रम वि.वि. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एक सूची जारी, दूसरी का इंतजार... राजकोट मंडल ने ली सीएमआई के तबादला की सुध, रतलाम में सालों से टेबल ... ये भी सेल्यूट की बात है....ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को टीटीई करा रहे चाय-नाश्ता आरपीएल का धूमधड़ाका 25 से...ऑक्शन में सौरभ कुशवाह के लिए सर्वाधिक ऊंची (6900 रुपए) बोली ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह...

सामान्य ज्ञान के ‘ज्ञान श्री’: शंकर दत्त तिवारी को जूनियर, प्रयाग बल्दवा को सीनियर का खिताब

-कला मंच द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम कला मंच द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम शंकर दत्त तिवारी तथा सीनियर वर्ग में प्रयाग बल्दवा को ज्ञान श्री के खिताब से नवाजा गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य डॉक्टर डी.एन.पचौरी रहे। विशेष अतिथि भारत गौरव अभियान के संयोजक एवं श्रजन कॉलेज के संस्थापक अनिल झालानी थे। अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री सुभाष जैन ने की l
अतिथियों का स्वागत मंच के संस्थापक राजेन्द्र चतुर्वेदी,अजय चौहान,श्रीमती किरण उपाध्याय, श्रीमती रुपाली तबकडे, शरद चतुर्वेदी, मनोज भावसार, नीलिमा छविसिंह, अरुण शर्मा, सिमरनजीत, सीमा अग्निहोत्री द्वारा किया गया।


मंच के संस्थापक राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता 2 ग्रुप जूनियर (16 वर्ष तक) और सीनियर (16 वर्ष से अधिक) में आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 500 से अधिक प्रतियोगियों द्वारा भागीदारी की गई थी l इस प्रतियोगिता में विशेष बात यह थी कि इसमें 12 वर्ष से 61 वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

इन्हें मिली सफलता

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम शंकर दत्त तिवारी, द्वितीय ईश्वरलाल मईडा, तृतीय सिद्धार्थ बल्दवा रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम प्रयाग बल्दवा, द्वितीय विक्रम कालूजी, तृतीय अक्षत पोरवाल रहे। दोनों ग्रुप के 5-5 प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार, 4 प्रतियोगियों को विशेष पुरस्कार के साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 13 प्रतियोगियों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य डॉ जयकुमार जलज ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l
विशेष अतिथि झालानी ने अपने उदबोधन में वर्तमान परिस्थितियों में सामान्य ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि संस्था द्वारा यह पहल सराहनीय है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर पचौरी ने प्रतियोगी परीक्षाओं पीएससी, यूपीएससी, रेलवे, बैंक आदि में सामान्य ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम अध्यक्ष जैन ने जीवन मे सामान्य ज्ञान का महत्व समझाते हुए उसे आज की अनिवार्य आवश्यकता बताया। सामान्य ज्ञान प्रतिस्पर्धा की प्रशंसा भी की।
गीत संगीत से सरोबार कार्यक्रम में नन्ही बालिका अनुष्का खरे के नृत्य अधरम मधुरम को खूब सराहा गया।
अंत में संस्था के पदाधिकारियो के साथ सर्वश्री सुनील शर्मा, विजेंद्र सिसोदिया, महेश ओझा, सुभाष शर्मा आदि द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। संचालन शरद चतुर्वेदी एवं आभार नरेंद्र त्रिवेदी द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.