Logo
ब्रेकिंग
बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप, ट्रेन ठहरते ही कोच के यात्री नीचे उतर आए स्वर्ण नगरी में डीपी ज्वेलर्स की स्वर्णिम यात्रा.....रतलाम में दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का 6 अप्रैल को... आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा

‘भांजगड़िया’ फ़िल्म से आदिवासी समाज की न्याय व्यवस्था को देश-दुनिया में मिलेगी पहचान


-फ़िल्म डायरेक्टर केआर रेड्डी व प्रोड्यूसर अमृत मकवाना की पत्रकारवार्ता।
-आगामी फ़िल्म प्रोजेक्ट की जानकारी से मीडिया से रूबरू फ़िल्म निर्माण की यूनिट।
-रतलाम सहित आलीराजपुर, बड़वानी के आदिवासी अंचल में होगी शूटिंग।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। आदिवासी समाज की सालों पुरानी सामाजिक न्याय व समझौता व्यवस्था को पहली बार फ़िल्म के माध्यम से लोगों के बीच लाया जाएगा। इस थीम पर फिल्म ‘भांजगड़िया बनाई जाएगी। इसकी शूटिंग रतलाम जिले सहित आलीराजपुर व बड़वानी की चयनित लोकेशन पर की जाएगी। फ़िल्म निर्माण में प्रयास रहेंगे कि यह यह अवॉर्ड विनर के लिए नामित हो।
यह बात फ़िल्म के डायरेक्टर केआर रेड्डी ने शुक्रवार को दो बत्ती स्थित होटल स्वाद एवेन्यू में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। वे यहां फ़िल्म से जुड़ी तैयारियों के सिलसिले में रतलाम आए थे।
रेड्डी ने बताया कि वह धर्मेंद, ऋषिकपूर, गोविंदा सहित अन्य की बड़े कलाकारों के साथ कमर्शियल फ़िल्म बना चुके है। दर्शकों का रूझान अब समाज संस्कृति सहित रियल स्टोरी पर बन रही फिल्मो की ओर बढ़ने लगा है। आदिवासी समाज की न्याय व्यवस्था थीम की फ़िल्म भांजगड़िया का सब्जेक्ट भी अच्छा लगा है। इसलिए इस फ़िल्म को बनाने का बीड़ा उठाया है। फ़िल्म में म्यूजिक डायरेक्टर आदित्य गौड़ तथा गीतकार यशपाल तंवर रहेंगे।

इंदौर व रतलाम की खुशबू निराली

फ़िल्म डायरेक्टर रेड्डी ने बताया कि वे हैदराबाद से हवाई यात्रा कर इंदौर होते रतलाम आए। इन दोनों शहर की मिट्टी की खुशबू अलग ही है। लोगों में मेलमिलाप व आत्मीयता देखते ही बनती है। अगली बार यहां आकर फ़िल्म की लोकेशन पर काम पूरा करेंगे। संभवतः एक साल के अंतराल में फ़िल्म पूरी कर ली जाएगी।

साउथ की फिल्मों में कड़ी मेहनत

साउथ व हिंदी फिल्म निर्माण में समानता विषय पर पूछे गए सवाल पर रेड्डी ने कहा कि साउथ की फिल्मों निर्माण के लिए कड़ी मेहनत की जाती है। यही वजह है कि साउथ की फिल्में दूसरी भाषाओं में रिमेक किया जाता है। भांजगड़िया फ़िल्म निर्माण में भी साउथ की तकनीक का इस्तेमाल जरूर होगा।

आदिवासी संस्कृति में भलीभांति परिचित

फिल्म के प्रोड्यूसर अमृत मकवाना ने कहा कि वह पिछले 15 साल से मुंबई में फिल्म लाइन से जुड़े है। मूलतः बांसवाड़ा का निवासी होने से आदिवासी संस्कृति से भलीभांति परिचित हु। यही वजह है कि भांजगड़िया शीर्षक से बनने वाली फिल्म में आदिवासी न्याय व्यवस्था  को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। यह समाज की जागृति की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगी। पत्रकारवार्ता के दौरान ध्रुवलाल निनामा, गगन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.