विहिप का आक्रोश….वक्फ बोर्ड के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में ज्यादती के खिलाफ उठी आवाज, सौंपा गया ज्ञापन
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। वक्फ बोर्ड के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हिंदू परिवारों के साथ की गई ज्यादती के खिलाफ रतलाम शहर ने आवाज उठी है। विहिप ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।
विहिप मालवा प्रांत के जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि वक्फ बोर्ड के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल को जलाया जा रहा है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इस राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को खुला सरंक्षण दिया जा रहा है। मांग की गई कि स्थानीय सरकार का नियंत्रण अब केंद्र सरकार को अपने हाथ मे लेना चाहिए।
ज्ञापन सौंपते समय विभाग और जिला पदाधिकारी विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक विनोद शर्मा, राहुल सोनी, राघव त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, अक्षय गोमे, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, सह संयोजक आशु टाक, राहुल हाड़ा, सुनील राठौर, कृष्णा भामा, मनोज पवार, अनिल रोतेला, बबल गुर्जर, प्रखंड पदाधिकारी और समाज जन उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल दी।