Logo
ब्रेकिंग
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नवयुवक मंडल... नई कार्यकारिणी का गठन, पहली पहल आंवला नवमीं पर अन्नकूट पत्रकारों से सीधा संवाद.....पूरे प्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव से औद्योगिकीकरण का वातावरण बना- एमएसएमई ... राम भरोसे का दवाई वितरण केंद्र.... विंडो पर विवाद व टाइम पास, परेशान मरीज खड़े रहने को मजबूर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान...शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री का सम्मान मोमिनपुरा में मुमताज कुरैशी के मकान में जुआ अड्डा...दबिश में 18 जुआरी पकड़े 2 भाग गए, बाकी मुंह छिपात... डेमू के इंजिन में आग, निकला धुंआ, मैसेज मिलते ही बजे हूटर, मची हड़कंप आकर्षक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुआ एकेडमी का परिसर, बच्चों ने समां बांधा, बजती रही तालियां डीईओ की दो टूक...शिक्षा के प्रति शिक्षकों का संजीदा व संवेदनशील होना जरूरी, इससे ही देश समृद्ध होगा तोता-मैना का मिलन अब मुश्किल…पकड़ में आया पिंजरा, अब तो उड़ना होगा रेलवे क्‍वार्टर्स की जांच में आए मामा, चाचा याद....कब्‍जाधारी बोले- सर, चाचा रेलवे में है, उनके नाम ...

मोमिनपुरा में मुमताज कुरैशी के मकान में जुआ अड्डा…दबिश में 18 जुआरी पकड़े 2 भाग गए, बाकी मुंह छिपाते रहे

-माणकचौक पुलिस थाना क्षेत्र: 19 जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही, 1,92,500 रुपए की जुआ राशी जब्त।

विडियो कैप्शन…कलेक्टोरेट में इस तरह मुंह छिपाते रहे जुआरी।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पुलिस ने मोमिनपुरा क्षेत्र से जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा। इन्हें सड़क पर पैदल चलाकर कोर्ट चौराहा लाया गया। वहां से वाहनों द्वारा कलेक्टोरेट ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक थाना माणकचौक रतलाम के पुलिस बल द्वारा घटना स्थल मुमताज कुरैशी के मकान मोमिनपुरा रतलाम से कुल 17 जुआरियों को पकड़ा। 2 फरार आरोपी सहित कुल 19 आरोपी के विरुध्द धारा 3-4 सार्वजनिक जुआ एक्ट एवं 112 बीएनएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक अभिविलाष भलावी (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम निरी. सुरेन्द्र सिह गाडरिया के नेतृत्व में थाना माणकचौक रतलाम में सक्रिय जुआरियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। 28 अक्टूबर सोमवार को थाना माणकचौक रतलाम की टीम द्वारा 3-4 सार्वजनिक जुआ एक्ट एंव 112 बीएनएस में दबीश देकर कुल 17 जुआरियों को पकड़ा। इसमें 02 आरोपी फरार हो गए। इनसे 1,92,500 रुपए नगदी जुआ राशि जब्त की गई।

पकड़े गए आरोपी
01. निलेश पिता गोपाल सोनी उम्र 40 साल निवासी भरावा की कुई रतलाम (03 अपराध पंजीबद्ध जुआ सट्टा अधिनियम)
02. संतोष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर जाति तेली उम्र 61 साल निवासी गौशाला रोड़ रतलाम। (07 अपराध पंजीबद्ध जुआ सट्टा अधिनियम)
03. जुल्फीकार पिता गफ्फार खाँ निलगर उम्र 35 साल निवासी भारत कालोनी जावरा। (07 अपराध मारपीट व जुआ,सट्टा )
04. युसुफ पिता शमशुद्दीन निलगर उम्र 37 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा। (01 अपराध जुआ एक्ट)
05. सोमिल पिता मनोहरलाल रांका जाति जैन उम्र 49 साल निवासी राजस्व कालोनी रतलाम। (02 अपराध जुआ अधिनियम)।
06. गुलशेर पिता शफी खान उम्र 28 साल नि.चंबल मार्ग बालाराम की कुटिया नागदा जक्शन। (02 अपराध मारपीट व जुआ)।
07. दिलीप कुमार पिता रामखिलावन वर्मा उम्र 49 साल निवासी रेल्वे कालोनी रतलाम।(05 अपराध जुआ एक्ट)
08. मनीष टांक पिता हीरालाल टांक उम्र 50 साल नि.करमदी रोड़ चमारिया नाका रतलाम। (06 अपराध सट्टा,जुआ,आबकारी)।
09. सलीम पिता ईलाही बक्श शाह उम्र 45 साल निवासी सुभाष नगर रतलाम। (18 अपराध सट्टा, जुआ, चोरी, 25 आर्म्स एक्ट)
10. फिरोज पिता इकबाल अहमद उम्र 44 साल निवासी मोमिनपुरा रतलाम। (03 अपराध जुआ,सट्टा)
11. मो. हनीफ पिता एजाज कुरैशी उम्र 40 साल निवासी कुरैशी मण्डी रतलाम। (03 अपराध जुआ एक्ट)।
12. सुनील पिता नाकू निनामा उम्र 24 साल निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन। (03 अपराध चोरी,25 आर्म्स , जुआ)।
13. दिनेश पिता हुकिया डिन्डोर उम्र 23 साल निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन। (02 चोरी, जुआ एक्ट)
14. लियाकत अली पिता मुस्ताक अली उम्र 46 साल निवासी ओझाखाली रतलाम।(03 अपराध गोवंश, जुआ एक्ट)
15. कमलेश पिता कालूराम सिलावट उम्र 40 साल निवासी लक्खड़पीठा सिलावटो का वास रतलाम। (04 जुआ , मारपीट)।
16. इमरान पिता इकबाल खान उम्र 34 साल निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम। (03 अपराध जुआ , मारपीट)।
17. सलीम पिता युसुफ मोहम्मद लोहार उम्र 45 साल निवासी भारत कालोनी जावरा। (01 अपराध जुआ एक्ट फरार आरोपी)।
18.फरार आरोपी एजाज पठान पिता अब्दुल बसीर पठान निवासी मोमिनपुरा रतलाम। (33 अपराध मारपीट, रासुका, हत्या का प्रयास, बलवा, जुआ, सट्टा एक्ट)।
19.मुमताज कुरैशी नि.मोमीनपुरा। (01 अपराध जुआ एक्ट)।

इनकी रही कार्रवाई में सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरी. सुरेन्द्र सिह गाडरिया थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, प्र.आर.कार्य. 665 सुधीरसिंह राठौर, प्रआर कार्य. 247 अमित त्यागी, प्र.आर.877 राजेश मईडा,आर.532 संजय सोनावा, आर 977 संजय राठौर, आर 19 अविनाश मिश्रा, आर 828 संदीप शर्मा, आर 88 नितीन डामोर की भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.