ट्रेनों में अब नए सीटीआई स्लीपर पावेचा लगाएंगे टीटीई, कंडक्टर की ड्यूटी, मिला प्रभार तो शुरू किया काम
-सीटीआई स्लीपर पद से चाहर के रिटायरमेंट के बाद पावेचा को दी गई पद की जिम्मेदारी।।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेनों के रिजर्वेशन कोच में टीटीई व कंडक्टर की ड्यूटी का मेनेजमेंट अब सीटीआई यशवंत पावेचा के जिम्मे रहेगा। इस पद पर पूर्व में रहे रविंद्र सिंह चाहर के रिटायरमेंट के बाद कमर्शियल विभाग की अधिकारी सीनियर डीसीएम हिना केवलरमानी ने पावेचा को सीटीआई स्लीपर के रूप में नई जिम्मेदारी देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
फोटो कैप्शन-सीटीआई यशवंत पावेचा
मालूम हो कि रेलवे स्टेशन रतलाम पर सीटीआई ऑफिस से ही टिकिट चेकिंग कर्मचारियों की ट्रेनों में ड्यूटी का निर्धारण किया जाता है। ड्यूटी प्रबंधन का यह काम पेचिदा होने से वरिष्ठता, अनुभव व कर्मचारी की छबि के आधार पर नियुक्त किया जाता है। इस पद पर पूर्व में रहे चाहर ने निष्ठापूर्वक काम किया। वहीं टिकिट चेकिंग में साफ छबि वाले सीटीआई पावेचा को अगली जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी बता दें कि ट्रेनों में ड्यूटी पर बुक करने में संतुलन करना बड़ी चुनोती मानी जाती रही है। इससे पहले सीटीआई स्लीपर रहे कैलाश शर्मा ने अपने कार्यकाल में बेहतर संतुलन स्थापित किया था। लेकिन इसके पहले सीटीआई स्लीपर व स्टाफ के बीच खींचतान की शिकायतें अधिकारियों तक ख़ूब पहुंचती रही। यहीं वजह है कि बेहतर काम संपादक की उम्मीद में विभाग के अधिकारियों ने पावेचा को अब नई जिम्मेदारी सौंपी है।