-रेलवे कॉलोनी से बकरा पुल रोड पर हुआ हादसा।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे कॉलोनी में सुबह तेज रफ्तार कार क्वार्टर की बाउंड्री में जा घुसी। हालांकि कोई चपेट में नहीं आया। लेकिन दिन का समय होता तो हादसा भी हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह करीब 7 बजे यह घटना हुई। रहवासियों ने बताया कि एमपी-45-सी- 2479 रेलवे कॉलोनी से बकरा पुल की ओर जा रही थी। तभी यह असंतुलित होकर रेलवे ग्राउंड के सामने एक क्वार्टर की ओर जा घुसी। हालांकि कार क्वार्टर की दीवार पर टकराने के बजाय बाउंड्री पर जा घुसी। सुबह का समय होने से बकरा पुल रोड पर यातायात भी नहीं था। वरना कोई भी राहगीर या वाहन चालक इसकी चपेट में आ सकता था।
मामले में प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार ने बताया कि कार चालक को संभवतः रेलवे स्टेशन जाना था। लेकिन गफलत में वह बकरापुल रोड की ओर निकल आया। घटना के बाद ड्राइवर कार के बाहर आकर यह कहते हुए जमीन पर लेट गया कि उसे चक्कर आ रहे है।