-शहर में निकला नगर निगम का अमला, दुकानों पर दस्तावेज की जांच की गई।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। शहर में बगैर लाइसेंस के खुले में संचालित मटनशॉप व चिकन दुकानों पर जांच की गई। दुकानों पर लाइसेंसी दस्तावेजों में कमी पाई जाने पर 8 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई की गई।
महापौर व कमिश्नर के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम की टीम गठित की गई। शहर के विभिन्न क्षेत्र में संचालित मटन व चिकन दुकानों पर जांच की गई। कुछ संचालकों के पास लाइसेंस मिले। जबकि कुछ दुकानों के संचालकों के पास लाइसेंसी दस्तावेजों में कमी निकली। इस पर उनके खिलाफ कुल 8 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान राजेंद्र सिंह पंवार, कमलेश सिंह, विनय सिंह, आशीष चौहान, हिमांशु, किरण चौहान सहित निगम टीम के सदस्य मौजूद रहे।
इन दुकानों की जांच व की गई कार्रवाई
-कुरेशी मटनशॉप इंदिरा नगर पर लाइसेंस पाया गया।
-सुपर मटनशॉप पीएण्डटी कॉलोनी पर लाइसेंस पाया गया।
-मोहन नगर स्थित इमरान कुरैशी के यहां जांच के बाद 2500 रुपए का चालान काट गया।
-मनीष पिता रमेश खटीक के यहां जांच के बाद 3000 रुपए का चालान काटा गया।
-जितेंद्र पिता भेरूलाल निवासी बिरियाखेड़ी के यहां जांच के बाद 2500 रुपए का चालान काटा गया।