– 20 से 25 फरवरी तक आयोजित स्पर्धा की मंडल मंत्री ने दी जानकारी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन एवं ऑल इंडियन रेलवे फेडरेशन के पूर्व महामंत्री स्व. उमरावमाल पुरोहित की स्मृति में रेलवे के 16 विभागों की अंतर विभागीय टेनिस बॉल स्पर्धा 20 से 25 फरवरी तक होगी। स्पर्धा के लिए रविवार को ट्रॉफी का यूनियन कार्यालय में अनावरण किया गया। साथ ही मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने स्पर्धा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चांदवानी, ह्रदेश पांडे, अशोक तिवारी, शैलेश तिवारी, सुनील चतुर्वेदी, आशीष यादव सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने बताया कि स्पर्धा में रेलवे की 16 टीम के अलावा दाहोद कारखाना, जीआरपी रतलाम भी भाग लेगी।
रेल अधिकारियों की मौजूदगी में शुभारंभ
स्पर्धा के शुभारंभ पर डीआरएम रजनीश कुमार, एडीआरएम अशफाक अहमद, सीनियर सीपीओ अरिम भटनागर, सीनियर डीईई टीआरओ व रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव महेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जबकि समापन के लिए शहर के जनप्रतिनिधि या भाजपा पदाधिकारी को आमंत्रित किया जाएगा।