-समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल सहायक आयुक्त से मिला।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल ने सहायक आयुक्त सहायक आयुक्त रंजना बघेल से भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। यह मुलाकात जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत के नेतृत्व में की गई। प्रमुख समस्याओं में सेवानिवृत कर्मचारी के स्वाहितों का निराकरण न होने संबंधी चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि अध्यापक संवर्ग के 24 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय क्रमोन्नति लाभ दिया जाएं, तीसरी क्रमोन्नति एरिया की अंतिम किस्त का भुगतान नहीं हुई है। मृत कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को अविलंब अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। परिजन परेशान हो रहे है। साथ ही संकुल प्राचार्य को लिपिक कार्य के लिए आंशिक रूप से लिपिक उपलब्ध कराई जाएं, नवीन अध्यापक संवर्ग अध्यापक को 1 वर्ष पूरे होने पर 80 प्रतिशत वेतन भुगतान करें, 35 वर्षीय सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ क्रमोउन्नति लाभ प्रदान करें, हाउस रेंट का लाभ दिया जाएं, द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति एरियर राशि का भुगतान किया जाएं। अन्य मांग में उच्च पदभार ग्रहण के आदेश जारी करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की क्रमोन्नति एवं डीपीफ पार्ट फाइनल के प्रकरण का निराकरण करने सहित कहा गया कि 13 सूत्री मांग पत्र का जल्दी निराकरण किया जाएं। प्रतिनिधि मंडल में उप प्रांताध्यक्ष दिनेश बारोठ, प्रांतीय सचिव बृजलाल बोरिया, ब्लॉक अध्यक्ष नटवरलाल मईड़ा, बसंती लाल मईडा, भंवर लाल देवड़ा, गोपाल टॉक सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।