Logo
ब्रेकिंग
बोनस की बल्ले-बल्ले....रेलवे कर्मचारियों के अलावा रिटायर्स के खातों में 100 फीसदी पहुंची राशि नवरात्रि की बढ़ी रौनक....घट स्थापना के बाद जमने लगे गरबे, पंडालों में उत्सवी माहौल दिल्ली में कर्मचारियों का हल्लाबोल.... मांग उठी, पुरानी पेंशन ही स्वीकार होगी, नही मंजूर है यूपीएस फोन में 17951 रुपए का मैसेज, खिले चेहरें...बोनस भुगतान में रतलाम मंडल फिर अव्वल, शाम 4.16 बजे प्रकिय... मची डीजल की लूटमार....मालगाड़ी टैंकर से भरा डीजल नालियों में बहा, लोग बर्तनों व कैन ने भर ले गए रोड नंबर 7 की ये सड़क... फर्म पर न तो कार्रवाई की, नहीं करवाई गई रिपेरिंग, अब बिल भुगतान की तैयारी घटना को छुपाना भारी पड़ा....सांई श्री स्कूल संचालक राकेश देसाई पर एफआईआर दर्ज रेल दुर्घटना....रतलाम में अपयार्ड में बेपटरी हुई मालगाड़ी, डाउन लाइन बाधित, दुर्घटना राहत ट्रेन मौके ... रेलवे के फाइटरमेन की लाजवाब फाइट...! चंटियों की परंपरा में निखरे खिलाड़ी, जान लेकर ही छोड़ेंगे गड्ढे रेलवे टीटीई का उम्दा टारगेट....टिकिट चेकिंग के साथ यात्रियों की सेवा में भी शिद्दत से जुटे रामेश्वर

हाथ उठाकर लगाए अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे, गूंज उठा कलेक्टर कार्यालय

-संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में जिले के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर के जंगी प्रदर्शन

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में रतलाम जिले के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर के जंगी प्रदर्शन किया। ‘इंकलाब जिंदाबाद’ ‘हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो’ अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है’ जैसे गगन भेदी नारों से पूरा कलेक्टर कार्यालय गूंज उठा। धरना प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा के सहयोगी संगठन के अध्यक्षगण ने आंदोलन उपरांत भी यदि मांगे नहीं मानी तो आंदोलन जारी रखने का मंच से ऐलान किया।
इससे पहले दोपहर भोजन अवकाश में कर्मचारी एक रैली के रूप में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। जहां कलेक्टर प्रतिनिधि अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत ने किया। सभा का संचालन दिनेश बारोठ ने तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ महिला कर्मचारी भावना पुरोहित में माना।

https://youtu.be/NC86zEGMiQE?si=hrq2Io5B1shtpfgq
धरना प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा के सहयोगी संगठन के अध्यक्ष ने आंदोलन उपरांत भी अपनी मांगे नहीं मानने पर आंदोलन जारी रखने का मंच से ऐलान किया। मोर्चे में शामिल प्रमुख संगठनों में मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के तेजपाल सिंह राणावत, लिपिक वर्ग के जिलाध्यक्ष के अरुण शर्मा, लघु वेतन के दीपक छपरी, राजस्व के ईश्वर लाल खराड़ी, वाहन चालक के धर्मेंद्र सिंह पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाटीदार, समग्र शिक्षा के नरेंद्र सिंह चौहान, राज्य शिक्षक संघ के मुनिन्द्र दुबे, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल बोरिया, अपाक्स के जिला अध्यक्ष नरेंद्र टाक, एनएमओपीएस के शैतान सिंह राठौड़, पशु चिकित्सालय के डी के पांचाल प्रकाश, उपाध्याय राजस्व निरीक्षक संघ के मेहरबान सिंह मालवी, पंचायत सचिव संघ जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव लावानिया, शिक्षक संघ के सर्वेश मथुर, मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के शरद शुक्ला, पेंशन के सत्यनारायण सोडा, व्यास, कीर्ति शर्मा, डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के श्रीमती प्रतिभा सोनटके, पेंशनर समाज के आरसी केसरी, सुरेंद्र छाजेड़, हरीश व्यास, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सुशील शुक्ला, मिथिलेश मिश्रा, ओमप्रकाश टाक, मुनीर खान सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.