Logo
ब्रेकिंग
ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म...

लाइव एक्शन: बस में बैठते ही पुलिस ने मां-बेटे तस्कर को दबोचा

-50 लाख रुपए अंतरराष्ट्रीय मूल्य की 505 ग्राम ब्राउनशुगर ले जा रहे थे।

-आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, मिला रिमांड।

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। पुलिस ने 50 लाख रुपए अंतरराष्ट्रीय मूल्य की 505 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ तस्कर मां-बेटे को गिरफ्तार किया।

मुखबीर से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

सूचना थी कि बस क्रमांक एमपी 09 एए 8951  में एक महिला जिसने जमुनी रंग का हिजाब पहना हैं। इसके साथ बड़े बाल व छोटी वाला एक लडका सफेद रंग की शर्ट पहने है। ये दोनों अवैध ब्राउन शुगर स्मेक लेकर इंदौर तरफ जाने वाले हैं। उक्त बस शाम 7 बजे के करीबन फव्वारा चौक से चलेगी तथा ये उसमे बैठेंगे। बस चलते ही इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस टीम ने इनकी तलाशी ली। उनसे 505 ग्राम ब्राउन शुगर स्मेक बरामद की गई। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम अफजल खान पिता खलील खान पठान (24) निवासी आकोट फेल अकोला महाराष्ट्र तथा मल्लिका खातून पति खलील खान पठान (55) निवासी आकोट फेल अकोला महाराष्ट्र बताया। धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में इन्हें गिरफ्तार किया गया।

आरोपिगणों को बुधवार न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहां पुलिस को आरोपियों का रिमांड मिला है। पुलिस द्वारा इस गिरोह के रतलाम तथा अन्य स्थानों पर सदस्यों के बारे मे तथा पूर्व में भी तस्करी से जुड़े होने संबंधी पूछताछ की जाएगी।

कार्रवाई में निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी के अलावा उप.निरी. सचिन डावर, उ.नि. सत्येन्द्र रघुवंशी, स.उ.नि. प्रदीप शर्मा, स.उ.नि. आईएम खान, स.उ.नि. एम.आई. खान, प्र.आर मुकेश औसारी, आर दीपक मकवाना, निलेश पाठक, आरक्षक अभिषेक पाठक, महिला आर. प्रतिभा परिहार, आरक्षक जितेन्द्रसिंह, आर.विजय शेखावत, आर. पवन मेहता, आरक्षक धर्मेन्द्र मईडा, आरक्षक मुकेश कुमावत, आरक्षक राहुल मारु शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.