-बालक एवं बालिकाओं की जूनियर व सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
-रतलाम मंडल खेलकूद संघ एवं रतलाम जिला बैडमिंटन एसो. का संयुक्त आयोजन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम मंडल खेलकूद संघ एवं रतलाम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बालक एवं बालिकाओं की जूनियर व सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता रेलवे अधिकारी क्लब में दिनांक 30 अप्रैल व 1 मई तक खेली गई। वुडन कोर्ट पर खिलाड़ियों ने पसीना बहाकर जीत हासिल की। इन्हें मुख्य अतिथि रतलाम मंडल खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार के हाथों सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि पश्चिम रेलवे महिला समाज कल्याण समिति की अध्यक्षा सपना अग्रवाल रही। रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक प्रवीण तिवारी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अंकित गुप्ता, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण समिति की कोषाध्यक्ष शिखा गुप्ता, मध्य प्रदेश बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इन्होंने जीते अपने-अपने मैच
कैप्शन- विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत करते डीआरएम रजनीश कुमार।
रतलाम जिला बैडमिंटन संघ के सचिव हरीश चांदवानी ने बताया विभिन्न वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के मध्य हुए मुकाबले के उप विजेता एवं विजेता के बेहतरीन मुकाबले हुए। इसमें अंडर-10 बालिका वर्ग में यशस्वी चौहान उपविजेता एवं सायरा सिंह तंवर विजेता रहे। इसी तरह अंडर-10 बालक वर्ग में रायन गुप्ता उपविजेता एवं आर्यन गुप्ता विजेता रहे। अंडर-13 बालिका वर्ग मैं सिद्धि साकंला उपविजेता अनुआई गुप्ता विजेता, अंडर-13 बालक वर्ग वरेण्यम व्यास उपविजेता, आदित्य कटोडा विजेता, अंडर-16 बालिका वर्ग रेनी मेहता उपविजेता प्रचित्ति गेरा विजेता, अंडर-16 बालक वर्ग तीर्थ खीलोशिया उपविजेता जय नलवाया विजेता, अंडर-19 बालिका वर्ग कशिष सोनगरा उपविजेता एवं रुचिका बोरासी विजेता, अंडर-19 बालक वर्ग आरजव जैन उपविजेता एवं हर्ष शर्मा विजेता रहे। प्रतियोगिता के रैफरी संभव साकंला एवं अमियो पंवार थे।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक सपना अग्रवाल एवं वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर रतलाम जिला बैडमिंटन संघ के सह सचिव मुकेश मेहता साथ में अनिल भटनागर, विजय मालवीय, सुमित कटियार, संजय गैरा, अभिषेक गुर्जर, मनोज असाटी, मनोज लालवानी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं प्रचित्ति गेरा ने मैडम श्रीमती अग्रवाल का स्वागत तथा यशस्वी चौहान ने शिखा गुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। संचालन रतलाम जिला बैडमिंटन संघ के सचिव चांदवानी द्वारा किया गया।