Logo
ब्रेकिंग
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नवयुवक मंडल... नई कार्यकारिणी का गठन, पहली पहल आंवला नवमीं पर अन्नकूट पत्रकारों से सीधा संवाद.....पूरे प्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव से औद्योगिकीकरण का वातावरण बना- एमएसएमई ... राम भरोसे का दवाई वितरण केंद्र.... विंडो पर विवाद व टाइम पास, परेशान मरीज खड़े रहने को मजबूर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान...शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री का सम्मान मोमिनपुरा में मुमताज कुरैशी के मकान में जुआ अड्डा...दबिश में 18 जुआरी पकड़े 2 भाग गए, बाकी मुंह छिपात... डेमू के इंजिन में आग, निकला धुंआ, मैसेज मिलते ही बजे हूटर, मची हड़कंप आकर्षक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुआ एकेडमी का परिसर, बच्चों ने समां बांधा, बजती रही तालियां डीईओ की दो टूक...शिक्षा के प्रति शिक्षकों का संजीदा व संवेदनशील होना जरूरी, इससे ही देश समृद्ध होगा तोता-मैना का मिलन अब मुश्किल…पकड़ में आया पिंजरा, अब तो उड़ना होगा रेलवे क्‍वार्टर्स की जांच में आए मामा, चाचा याद....कब्‍जाधारी बोले- सर, चाचा रेलवे में है, उनके नाम ...

भाजपा किसी एक व्यक्ति की पार्टी नही, इसे छोटे कार्यकर्ताओं ने सींचा है

-इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आरडीए अध्यक्ष पोरवाल के पदभार समारोह में कहा
-शहर के कई मार्गों से निकली रैली का जगह जगह स्वागत।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम । रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की घोषणा के बाद अशोक पोरवाल ने मंगलवार शाम आरडीए कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। समारोह में सांसद गुमानसिंह डामोर, नगर विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लूनेंरा सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। इससे पहले शहर में रैली निकाली। जगह जगह पोरवाल का स्वागत हुआ।
मालूम हो कि नियुक्ति के साथ पोरवाल को राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया है। वे दशक बाद रतलाम विकास प्राधिकरण के दूसरे अध्यक्ष है ।
पदभार समारोह में आए इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। कहा कि राज्य में चहुंओर विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है। यह पार्टी किसी नेता विशेष की नहीं है, बल्कि आप जैसे कार्यकर्ताओं की है। प्रदेश का जो विकास हुआ है वह आप जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से ही संभव हुआ है। छोटे कार्यकर्ताओं से मिलकर ही भारतीय जनता पार्टी बनी है। बल्कि छोटे कार्यकर्ताओं ने ही इसे सींचा है।

यह नियुक्ति ताजपोशी नहीं काटों का ताज

पदभार ग्रहण समारोह को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि में अशोक पोरवाल की कार्यप्रणाली से भलीभांति वाकिफ हूं। मुझे विश्वास है कि वह इस पद पर रहकर गरीबों की सेवा करेंगे। हालांकि आरडीए अध्यक्ष पद की यह ताजपोशी नही है। बल्कि यह कांटो का ताज व एक बड़ी जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि पोरवाल इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे।
पदभार ग्रहण समारोह में सांसद गुमानसिंह डामोर, नगर विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक दिलीप मकवाना सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

शहर के इन मार्गों से निकली रैली

इससे पहले शहर में विभिन्न मार्गों से रैली निकलशहर के अम्बेडकर खेल मैदान से शुरू होकर स्टेशन रोड, दोबत्ती, न्यू रोड, लोकेंद्र टाकीज, शहर सराय, धानमंडी , गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, होते हुए छोटू बाई की बगीची में जाकर समाप्त हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.