-एनजेसीएस संयुक्त मंच के आव्हान पर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन।
-हर माह 21 तारीख को सरकार जगाओ अभियान के तहत होगा प्रदर्शन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। एनपीएस को खत्म कर ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने को लेकर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को एनजेसीएस के संयुक्त आह्वान पर रतलाम मंडल स्तर पर प्रदर्शन किया गया। इसमें एनपीएस गो बैक…गो बैक, गो बैक…, एनपीएस धोखा है…धोखा है, धोखा है…। जैसे नारे लगाकर विरोध जताया गया।
मीडिया प्रवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि मंडल के इंदौर, चित्तौड़गढ़, उज्जैन, डॉक्टर अंबेडकर नगर, सुजालपुर, सीहोर रेलवे स्टेशन के अलावा रतलाम डीजल शेड, रतलाम रेलवे स्टेशन, इलेक्ट्रिकल पावर ऑफिस, रेलवे हॉस्पिटल के अलावा अन्य शाखाओं में यह प्रदर्शन हुआ।
प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्रदर्शन
देशभर में संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एवं न्यू पेंशन योजना को खत्म करने के लिए (संयुक्त मंच नेशनल ज्वाइंट काउंसिल एक्शन के तहत) यह प्रदर्शन किया गया है।
इतना ही नहीं सरकार जगाओ अभियान के तहत प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्रदर्शन भी किया जाएगा।
प्रदर्शन में ये उपस्थित रहे
रतलाम में प्रदर्शन मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ के नेतृत्व में हुआ। इसमें ऑल इंडिया नेशनल पेंशन स्कीम के कोषाध्यक्ष नवीन मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश चांदवानी, यांत्रिक शाखा सचिव कुलदीप चौहान, बेनी प्रसाद मीणा, उपाध्यक्ष दीक्षांत पंड्या, अजय जडिया, सामान्य शाखा सचिव पंकज पवार, महिला समिति सचिव रंजीता वैष्णव, मंडल कार्यालय शाखा सचिव अशोक तिवारी, डीजल शेड शाखा सचिव सुनील चतुर्वेदी, यात्रा शाखा उपाध्यक्ष मनीष जोशी, युवा समिति सचिव रोहित देशबंधु के अलावा तमाम रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।