-राजबाग कॉलोनी में भागवत कथा का भंडारा प्रसादी के साथ समापन
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। राजबाग स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित कथा का मंगलवार को समापन हुआ। भंडारे में लोगो मे प्रसादी ग्रहण की। कथावाचक श्री सुरेश गोस्वामी जी ने अंतिम दिन कृष्ण सुदामा मिलन का वर्णन किया तो सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए। पात्र बने कलाकारों ने भगवान व सुदामा का मार्मिक अभिनय किया। जब भगवान का सुदामा से मिलन दिखाया गया। तब पांडाल में कथा सुन रहे लोगों की आखों में अश्रुधारा बह निकली।
शाम को पोथी पूजम कर कथा का समापन किया गया। इसके बाद पोथी सहित पंडित जी को भजनों के साथ बिदाई दी गई।
भंडारे में की भोजन प्रसादी
भंडारे के बाद मंदिर प्रांगण में भोजन प्रसादी वितरित की गई। आयोजक श्यामबाबू शर्मा ने कहा कि 15 से 21 मार्च तक हुई कथा में राजबाग कॉलोनी के अलावा शहर के भक्तजन कथा श्रवण के लिए पहुंचे थे। समापन पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी का लाभ लिया। प्रसादी वितरण में रमेश रावत, प्रतापसिंह सोलंकी, दिलीप राव, नमो ग्रुप की भावना गुर्जर सहित अन्य जुटे रहे।