यूपी सांसद का सत्कार….रतलाम पहुंचे प्रियंका-राहुल के करीबी सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, बहन से मिलने पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
-रतलाम में शादी समारोह में शरीक होने आए थे सांसद मसूद।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। यूपी की सहारनपुर सीट से सांसद इमरान मसूद बुधवार को रतलाम पहुंचे। शादी समारोह में शरीक होने रतलाम आए सांसद मसूद पहले अपनी बहन से मिले। वहां भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
राहुल गांधी व प्रियंका बाड्रा के करीबी मसूद की कांग्रेस पार्टी में खासी दखल है। वे गांधी परिवार से सालों से जुड़े हुए है। वर्तमान में सहारनपुर से सांसद है।
रतलाम पहुंचने के बाद वे हाट रोड स्थित अपनी बहन से मिलने पहुंचे। वहां भांजे बाबर हुसैन कुरैशी, परिजन व मित्रमंडली ने भव्य स्वागत किया।
चर्चा में सांसद मसूद ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम रही है। बल्कि महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। योजनाओं का निचले स्तर पर लोगों को लाभ नही मिल रहा है। सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। आने वाले समय मे जनता इन्हें पूरी तरह से नकारेगी।
स्वागत के दौरान कांग्रेसी नेता सैयद अकील अहमद, सैयद वुसत, शांतिलाल वर्मा, फैजान, फरमान, राजू ख़लीफ़ा, चांद ख़लीफ़ा, मोहम्मद यूनुस, एडवोकेट व राजनाथ सिंह अभिषेक अग्रवाल, कुलदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।