न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम रेल मंडल में डीआरएम तबादले के आदेश जारी हुए है। डीआरएम रजनीश कुमार का तबादला हो गया है। इसके स्थान पर अश्विनी कुमार विशाखापत्तनम से रतलाम स्थानांतरित होकर आएंगे।
गुरुवार देर शाम रेलवे बोर्ड से तबादले के आदेश जारी किए गए।
बता दें कि डीआरएम रजनीश कुमार के दो साल की अवधि पूरी होने के बाद इनके तबादले के आदेश का इंतजार किया जा रहा था। देर शाम आदेश आने के बाद इसकी सूचना तेजी से वायरल हुई है। रेल अधिकारी सहित तमाम कर्मचारी इस जानकारी में जुटे है कि नए डीआरएम की कार्यशैली कैसी है। वे सख्त रहेंगे या सभी के विश्वास व सहयोग से अपनी प्रशासनिक भूमिका का निर्वहन करेंगे।