Logo
ब्रेकिंग
पहले टीटीई ने की दादागिरी, फ‍िर किया दुष्‍प्रचार...बोला- एडीआरएम साहब ने मुझे क्लिन चिट दे दी, मैंने... अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इंजीनियरिंग, एससी/एसटी एसोसिएशन ने जीते मैच, अगले दौर में पहुंची ... रतलाम से जुड़ी खेल की बड़ी उपलब्‍ध‍ि...संजय वशिष्‍ठ भारतीय बास्‍केटबॉल टीम के चयनकर्ता मनोनित संध्‍या में ओपनिंग, दूधिया रोशनी में मारे शॉट....ओपनिंग-डे टीमों का बेहतरिंग प्रदर्शन,  खूब लगे चौके... टीटीई की ऐसी दादागिरी.... एडीआरएम के दिव्यांग माली से की गाली-गलौज, फ़ोटो व सीसीटीवी फुटेज से हुई पहच... सर्वब्राह्मण समाज का शपथ विधि समारोह, अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय व कार्यकारिणी लेगी शपथ सोमवार शाम से क्रिकेट का धूमधड़ाका.... शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड पर टेनिस बॉल  क्रिकेट टूर्नामेंट का... बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप, ट्रेन ठहरते ही कोच के यात्री नीचे उतर आए स्वर्ण नगरी में डीपी ज्वेलर्स की स्वर्णिम यात्रा.....रतलाम में दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का 6 अप्रैल को... आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे

राम भरोसे का दवाई वितरण केंद्र…. विंडो पर विवाद व टाइम पास, परेशान मरीज खड़े रहने को मजबूर

-मंडल रेलवे चिकित्सालय में अधिकांश समय तीन में से दो ही विंडो चालू, अन्य इंतजाम भी नाकाफ़ी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। डॉक्टर्स की कमी से परेशान पश्चिम रेलवे रतलाम के मंडल चिकित्सालय के मरीज वहां की अव्यवस्थाओं से भी अलग से जूझ रहे है। यहां के दवाई वितरण केंद्र पर मरीजों को घंटों खड़े रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह समस्या मरीजों के लिए डॉक्टर्स से चेकअप कराने, भर्ती होने से ज्यादा पीड़ादायी साबित हो रही है। न्यूज़ जंक्शन-18 द्वारा 15 दिनों तक विंडो सहित अस्पताल के इंतजामों के लिए अपने सूत्रों के माध्यम से निगरानी की। तब आव्यवस्थाएं उजागर होती साफ दिखाई दी।
बता दें कि वर्तमान में मंडल चिकित्सालय चुनिंदा डॉक्टर्स के भरोसे है। बल्कि अधिकांश संविदा श्रेणी के डॉक्टर्स है। यहां उपचार के दौरान उच्च इलाज के लिए मरीजों को इंदौर के अनुबंधित अस्पताल में भी रैफर करते है। जबकि विशेष जांच के लिए रतलाम शहर में भी लैब समयावधि के लिए अनुबंध के इंतजाम है। यह व्यवस्था भी मनमानी व बदइंतजामी की शिकार है।

दवाई विंडो के कर्मचारियों में ही विवाद

रेलवे अस्पताल में दवाई वितरण केंद्र पर तीन विंडो के इंतजाम है। मगर अधिकांश समय तीन विंडो ही खोली जाती है। दो विंडो पर भी ड्यूटी के दौरान कर्मचारी दवाई लेने आ रहे मरीजों को एक से दूसरी विंडो पर भेजने के प्रयास में जुटे रहते है। कई बार तो मोबाइल देखने, चर्चा तथा आपसी विवाद कर मरीजों के मर्ज़ को और बढ़ाने का काम करते है। नियमित दवाई लेने आने वाले रिटायर्ड व उनके परिजनों को विंडो पर देर तक इंतजार करना पड़ता है।

चोंट के मरीज मेडिकल कॉलेज के भरोसे

चोंट लगने या घायल होने पर अधिकांश रेलवे के मरीजों को मेडिकल कॉलेज के भरोसे रहना पड़ रहा है। रेलवे अस्पताल से उन्हें प्राथमिक पट्टी कर सीधे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया जाता है। सोमवार को ही रेलकर्मी हार्दिक बामनिया से बाइक से आते गिरने से घायल हो गया था। इसे भी रेलवे अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कर्मचारी बताते हैं कि रेलवे अस्पताल में पूर्व में दो सर्जन थे। तब थोड़ा बहुत उपचार होता था।

इनका ये कहना है

रेलवे में कर्मचारियों की कमी के बावजूद तालमेल से काम चलाना पड़ता है। दवाई वितरण केंद्र पर लिखित शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे। अस्पताल में जो भी सुधार की आवश्यकता है। उसे जल्दी ही दुरुस्त कर व्यवस्थाएं बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे।
राजेश कुमार बेन
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रेलवे अस्पताल रतलाम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.