Logo
ब्रेकिंग
बीएमएस की चुनावी हलचल...300 कार्यकर्ताओं के बीच तय रणनीति, समस्याओं पर हुआ मंथन ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं....अति व्यस्ततम व्यक्ति जिला सूबेदार, परेशान ताला-चाबी बाबू, रेलवे में अनुश... आखिर आ धमकी विजिलेंस...मैटरनिटी लीव से बुलाकर स्टेनो एक्जॉम दिलाना महंगा पड़ा, जनेटर को मस्टर लेकर तल... श्रेष्ठ कार्य पर मिले पुरस्कार...38 रेलवे कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ, एक-एक कर पहुंचे मंच पर, खिल उठे चेह... भारतीय रेलवे टीम का वर्ल्ड में परचम...बैडमिंटन में बनी चैंपियन, ग्रेड ब्रिटेन टीम को दी शिकस्त भाव की महाप्रसादी में भक्तों का लगा तांता....4 क्विंटल आलू से बनी फिंगर चिप्स, सैकड़ों ने उठाया लुफ्त नवरात्रि की नवरंगी सज्जा... 11 क्विंटल फूलों से सजी आकर्षक रंगोली, निहारते रहे सैकड़ों लोग साइडिंग की सुलह... समस्या को किया सांझा, सीनियर डीओएम बोले- बिल्कुल करेंगे चर्चा, कराएंगे वर्किंग की... और मौत को गले लगा लिया....ट्रैक पर चल रही थी, मेमू पैसेंजर आते ही टकराई, इंजिन में फंसी युवती नहीं माने तो सड़क पर उतरेंगे.... अड़ियल रवैया बर्दास्त नहीं, रनिंग कर्मचारी दूसरे मंडल की साइडिंग पर क...

भाजपा जिलाध्‍यक्ष का खिलाड़ियों को मूल मंत्र…अनुशासन के साथ निरंतर अभ्‍यास व कड़ी मेहनत जरुरी, निश्चिंत रहो, सफलता अवश्‍य ही मिलेगी

-राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में संबोधित करते हुए प्रदीप उपाध्याय बोले।

रतलाम। रतलाम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई दो दिवसीय मिनी-सब जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित हुए। उन्‍होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में कड़ी मेहनत करना बेहद जरुरी है। इसलिए खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करें और अनुशासन से खेलेंl निश्चिंत रहे, सफलता जरुर मिलेगी। विशेष अतिथि के रूप में अखिलेश गुप्ता (सचिव जिला टेबल टेनिस संघ), सुदीप पटेल पूर्व पार्षद, प्रवीण अनावकर (सचिव मध्य प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ), प्राचार्य सहयोगिता सिंह रतलाम पब्लिक स्कूल तथा दीपेन्द्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष सॉफ्टबॉल एसोसिएशन रतलाम विशेष रूप से मंचासीन रहे।

इसके पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में कार्यकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, साइंस एकेडमी का संचालक के फूल शाह, कैलाशचंद्र राठौर अध्यक्ष राठौर समाज, समाजसेवी रामबाबू शर्मा, शुभम चौहान जिलामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दीपसिंह चौहान, झरणेश पांचाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कियाl

प्रतियोगिता में 18 जिलों के 400 खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया l

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान इंदौर, द्वितीय स्थान टीकमगढ़, तृतीय स्थान रतलाम जिले का रहाl वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान इंदौर, द्वितीय स्थान उज्जैन, तृतीय स्थान देवास जिले ने हासिल किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत भाषण जिला सॉफ्टबॉल संघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन निमित शर्मा एवं आभार जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव वीरेंद्र गुर्जर ने माना।

अतिथियों का स्वागत राजू श्रीवास्तव, सुबोध चौरसिया, सविता पारखे, राहुल ठाकुर, प्रवीण दवे, अमित कमांडो, आकाश कुशवाहा, श्वेता डोडिया,राहुल परमार, प्रवेश परमार, रेणुका डोडिया, बबलू सिसोदिया, गौरव मेहता, लोकेश राठोर, अभिषेक शर्मा, शशांक बैरागी, सोनम चौहान, अर्पित कुमावत, रईस खाना, नवीन पंवार, ने किया।

रतलाम जिला सॉफ्टबॉल संघ की ओर से प्रवीण अनावकर, राकेश मिश्रा, विक्रम अवॉर्डी सविता परखे, विक्रम अवॉर्डी शुभोध चौरसिया के सॉफ्टबाल खेल में अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए उनका विशेष सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.