Logo
ब्रेकिंग
रेलवे इंस्टिट्यूट पर अब ऑनलाइन बुकिंग, डीआरएम व सीनियर डीपीओ के हाथों क्यूआर कोड जारी टेबलों का खेल...एक मैदान में खो-खो, दूसरे में खो करना ही भूले..., दोबारा करने लगे जेब गरम..., रेलवे ... ये महानगर की शक्ल में बढ़ता रतलाम है...? बारिश ने खोली पोल, वार्ड में गांव जैसी स्थिति डॉन के इंस्टा आईडी पर वाइरल ऑडियो से सनसनी...महिला ने चर्चा में रतलाम के कांग्रेसी नेता को लेकर लगाए... राॅयल काॅलेज के बी.सी.ए. एवं बी.कॉम. का विक्रम वि.वि. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एक सूची जारी, दूसरी का इंतजार... राजकोट मंडल ने ली सीएमआई के तबादला की सुध, रतलाम में सालों से टेबल ... ये भी सेल्यूट की बात है....ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को टीटीई करा रहे चाय-नाश्ता आरपीएल का धूमधड़ाका 25 से...ऑक्शन में सौरभ कुशवाह के लिए सर्वाधिक ऊंची (6900 रुपए) बोली ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह...

आप भी पी रहे नकली दूध..? डेयरी प्लांट पर छापामार कार्रवाई, थैलों में मिले पाउडर और कास्टिक सोडा के खाली पैकेट

-शिकायत के बाद कलेक्टर डेलनपुर पहुंचे, लिए सैंपल।
-मौके पर तीन टैंकरों में मिला 15 हजार लीटर दूध।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। जिला मुख्यालय के डेलनपुर में नकली दूध के प्लांट की आशंका से जुड़ी खबर ने लोगों में हड़कंप मचा दिया। इसकी शिकायत के चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक कार्रवाई की।
दरअसल नकली दूध के प्लांट की शिकायत के चलते एसडीएम अनिल भाना ने रविवार को डेलनपुर स्थित एक दूध डेयरी प्लांट पर छापा मारा। सूचना पर कलेक्टर राजेश बाथम खुद भी प्लांट पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। प्लांट से दूध के सैंपल जांच लिए जब्त किए गए हैं। इसके अलावा यहां थैलों में पाउडर और कास्टिक सोडा के खाली पैकेट भी मिले।
कलेक्टर राजेश बाथम को शिकायत मिली थी कि डेलनपुर में बालाजी टाउनशिप के पीछे दूध डेयरी प्लांट में कृत्रिम दूध तैयार किया जाता है। यहां दूध में मिलावट भी की जा रही हैं। कलेक्टर ने अधीनस्थ अमले को तत्काल जांच के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी अभिनव वारंगे, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने डेलनपुर स्थित दूध डेयरी प्लांट पर छापा मारा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर बाथम खुद भी प्लांट पहुंच गए और उन्होंने पूरे प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनों के अलावा और दुग्ध की पाश्चुरीकरण की प्रक्रिया भी देखी।

 

मौके पर मिला तीन टैंकरों में 15 हजार लीटर दूध

छापे के दौरान प्लांट में 3 टैंकर खड़े दिखाई दिए। इनमें बड़ी मात्रा में दूध मिला। ट्रक क्रमांक GJ-03-BV 4408, RJ-06-GC-5216 और RJ-09-GC-4963 खड़े मिले। इनमें से एक में 7 हजार, एक में 6 हजार व एक टैंकर में 2 हजार लीटर दूध मिला। इसके अलावा कुछ थैलों में पाउडर और कास्टिक सोडा के खाली पैकेट भी मिले। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकरियों ने उक्त सभी वस्तुओं के सैंपल एकत्र किए। ये जांच के लिए राज्य स्तरीय सेंट्रल लैब भेजे जाएंगे। जहां से अगले दो-तीन दिन में रिपोर्ट आने की संभावना जताई जा रही है।

गुजरात की नामी कंपनी को जाता है दूध

छापे के दौरान पूछताछ में प्लांट के संचालकों ने अधिकारियों को बताया कि यहां से दूध मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में सप्लाय किया जाता है। बल्कि गुजरात के शहरों में भी भेजा जाता है। यह दूध गुजरात में एक नामी ब्रांड को सप्लाय होता है।

रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्रवाई

मामले में एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि कलेक्टर को मिलावटी दूध को लेकर सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर कार्रवाई की गई। मौके से पाउडर जैसा पदार्थ भी मिला है। जिम में उपयोग किए जाने वाले पाउडर और क्रीम के बिल भी मिले हैं। सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.