Logo
ब्रेकिंग
ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म...

Follow-up… महिला लोको पायलट की आत्महत्या मामले में स्टेशन मास्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

-घटना के चार दिन बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम/शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में महिला लोको पायलट की आत्महत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में स्टेशन मास्टर आसाराम मीणा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि स्टेशनों पर दिनों के बीच मेल-मिलाप धीरे-धीरे प्यार में बदला गया। लेकिन रिश्ते की सच्चाई सामने आई तो धोखा भी उजागर हुआ। स्टेशन मास्टर मीणा के प्यार में पड़ी महिला लोको पायलट को अंदाजा भी नहीं था कि वह जिसे चाहती है, वह पहले से शादीशुदा है। राज खुलने के बाद दोनों के बीच दूरी बन गई। महिला को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने आखिर मौत को गले लगा लिया।
मालूम हो कि मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। स्थानीय किरण टॉकीज के पास किराये के मकान मे रहने वाली शहडोल में पदस्थ महिला लोको पायलट आरती (उम्र 33 वर्ष) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने चार दिन बाद स्टेशन मास्टर आसाराम मीणा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। बताया जा रहा कि मीणा इस समय रतलाम डिविजन के बिलड़ी स्टेशन पर कार्यरत है। शहडोल-कटनी रेल खंड के बीच आते-जाते दोनों की मुलाक़ात हुई थी। फिर यह मुलाक़ातें प्रेम में तब्दील हो गई। प्रेमी स्टेशन मास्टर ने विवाहित होते हुए भी झूठ बोलते हुए महिला लोको पायलट को अपने जाल में फंसाया। यह राज खुलने के बाद दोनों में दरार पैदा हो गई। दोनों में बातचीत बंद हो गई। प्रेमिका ने प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया।

चार दिन पहले का यह मामला

दरअसल चार दिन पहले आरती के घर का दरवाजा बंद था। देर तक दरवाजा न खुलने से पड़ोसियों को शंका हुई। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। परिजनों ने आत्महत्या के लिए रतलाम में पदस्थ स्टेशन मास्टर आसाराम मीणा को दोषी ठहराया। परिजनों के अनुसार उक्त स्टेशन मास्टर पूर्व में उमरिया जिले के पाली स्टेशन में पदस्थ था। इस दौरान आरती और उसके बीच जान-पहचान हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी स्टेशन मास्टर ने विवाहित होने के बावजूद, यह बात आरती से छिपाई थी। जब आरती को उसके शादीशुदा होने की जानकारी लगी तो उसने मीणा से बात करना बंद कर दिया था। वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया हैं। इधर, न्यूज़ जंक्शन-18 द्वारा स्टेशन मास्टर आसाराम मीणा के निजी नंबर पर दो दिनों से संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा। लेकिन लगातार उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.