मेमू ट्रेन की सौगात…उज्जैन-चित्तौड़गढ़ के बीच 12 मार्च से चलेगी, व्हाया फतेहाबाद, रतलाम होकर रहेगा रूट
-ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी देकर करेंगे वर्चुअल शुभारंभ।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेल यात्रियों के लिए फतेहाबाद मार्ग से मेमू ट्रेन चलने का इंतजार खत्म हुआ है। उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन व्हाया फतेहाबाद मेमू ट्रेन 12 मार्च से चलाई जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को उज्जैन से रवाना करने के लिए हरी झंडी देकर वर्चुअल शुरुआत करेंगे।
मालूम हो कि रेल यात्रियों को उज्जैन व चित्तौड़ आने-जाने के लिए अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा। यह ट्रेन उज्जैन से सुबह 10.30 बजे चलकर दोपहर 1.30 बजे रतलाम आएगी। शाम 5.20 बजे चित्तौड़ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन चित्तौड़ से शाम 5.40 बजे चलकर रात 9.10 बजे रतलाम आएगी। रात 11.50 बजे यह ट्रेन उज्जैन पहुंचेगी। मामले में रेल फैंस क्लब के प्रमोद भंडारी ने कहा कि यात्रियों की इस सौगात के लिए क्लब के सदस्य लगातार उज्जैन सांसद के संपर्क में रहकर मांग उठाते आए। उज्जैन से ट्रेन के शुभारंभ पर क्लब के सदस्य उज्जैन पहुंचेंगे।