Logo
ब्रेकिंग
रेलवे इंस्टिट्यूट पर अब ऑनलाइन बुकिंग, डीआरएम व सीनियर डीपीओ के हाथों क्यूआर कोड जारी टेबलों का खेल...एक मैदान में खो-खो, दूसरे में खो करना ही भूले..., दोबारा करने लगे जेब गरम..., रेलवे ... ये महानगर की शक्ल में बढ़ता रतलाम है...? बारिश ने खोली पोल, वार्ड में गांव जैसी स्थिति डॉन के इंस्टा आईडी पर वाइरल ऑडियो से सनसनी...महिला ने चर्चा में रतलाम के कांग्रेसी नेता को लेकर लगाए... राॅयल काॅलेज के बी.सी.ए. एवं बी.कॉम. का विक्रम वि.वि. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एक सूची जारी, दूसरी का इंतजार... राजकोट मंडल ने ली सीएमआई के तबादला की सुध, रतलाम में सालों से टेबल ... ये भी सेल्यूट की बात है....ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को टीटीई करा रहे चाय-नाश्ता आरपीएल का धूमधड़ाका 25 से...ऑक्शन में सौरभ कुशवाह के लिए सर्वाधिक ऊंची (6900 रुपए) बोली ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह...

वार्षिकोत्सव एवं बासंती काव्य समागम… इंद्रधनुषी छटाओं से सजी रचनाओं से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

-म.प्र.लेखक संघ का भव्य आयोजन।

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। रामकृष्ण आश्रम जवाहर नगर के सभागार में म.प्र. लेखक संघ रतलाम इकाई द्वारा अपने वार्षिकोत्सव समारोह के तहत एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस बृहत काव्य समागम में रतलाम तथा बाहर के अनेक कवियों, गीतकारों व शायरों ने शिरकत करते हुए अपनी अपनी इंद्रधनुषी छटाओं से सजी रचनाओं द्वारा अद्भुत समा बांधा तथा श्रोताओं को रस विभोर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम इकाई के परामर्शदाता वरिष्ठ कवि एवं गीतकार डॉ.प्रकाश उपाध्याय द्वारा की गई। मुख्य अतिथि इंदौर के ख्यातनाम साहित्यकार व कवि श्री सदाशिव “कौतुक” तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध गीतकार हरीशंकर भटनागर रहे।
कार्यक्रम का मंगलाचरण शहर की उभरती संगीत साधिका एवम कवियत्री श्रीमती कविता व्यास ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। तदुपरांत उपस्थित अतिथि कवियों व शायरों का स्वागत रतलाम इकाई अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र उपाध्याय व अन्य इकाई सदस्यों ने किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार एवं वरिष्ठ कवि हरिशंकर भटनागर का शाल एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के ख्यात साहित्यकार सदाशिव “कौतुक” को भी शाल व अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में  जुझार सिंह भाटी का भी सम्मान संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया।
आयोजित काव्य कुंभ में इंदौर से पधारे मशहूर शायर  बालकराम “शाद”,  आर.डी.माहौर “राही”, श्री प्रेम सागर,  ओमप्रकाश जोशी “बब्बू”,  दिनेश वर्मा “दानिश” , मनोहर सोनी “बाबा” , विजेन्द्र यादव, देवास से विख्यात हास्य कवि पंकज जोशी, जावरा से गीतकार राजेन्द्र श्रोत्रिय व मनोहर मधुकर, महू से पधारे विमल सक्सेना व  विनोद सिंह गुर्जर इत्यादि आमंत्रित कवियों के साथ-साथ विख्यात हास्य कवि धमचक मुल्तानी, उभरती गजलकार श्रीमती आशा रानी उपाध्याय, डॉक्टर गीता दुबे, कैलाश वशिष्ठ ,  श्याम सुंदर भाटी ,श्री सुभाष शर्मा ने रचना पाठ किया।
संस्था के पदाधिकारी गण श्रीमती रजनी व्यास,  सुभाष यादव,  मुकेश आचार्य, जन्मेजय उपाध्याय, सुरेश माथुर,  प्रकाश हेमावत, जवेरीलाल गोयल आदि संस्था के सक्रिय सदस्यों की सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा।
प्रसिद्ध गीतकार डॉ.प्रकाश उपाध्याय व श्री हरिशंकर भटनागर ने भी मधुर गीतों की प्रस्तुति दी।
काव्य कुंभ में पवित्र व ओजस्वी राममय वातावरण निर्मित करनेवाली प्रभावी रचनाओं के साथ ही प्रेम , श्रृंगार , राष्ट्रीयता, देश समाज के मौजूदा हालात, निजी जिंदगी के दु:ख सुख इत्यादि को प्रदर्शित करने वाली शानदार व रस विभोर करती इंद्रधनुषी रचनाओं का पाठ किया गया। लगभग चार घंटे तक चले इस सुंदर आयोजन ने बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन हास्य कवि जुझार सिंह भाटी एवम कार्यक्रम के संयोजक दिनेश “दीपक” ने किया। अंत में जी.एस.खींची द्वारा आभार प्रदर्शन से इस यादगार कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.