-गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जारी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत।
(देखिए वीडियो एलबम)
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत एलबम गीत मेरे वतन सोशल मीडिया नेटवर्क पर रिलीज किया गया। इसमें भाई नयन सुभेदार, अशफाक जावेदी व जलज शर्मा ने स्वर दिए है।
गीत को शब्दों से साहित्यकार आशीष दशोत्तर ने संजोया है। गीत की ऑडियो, वीडियो रिकार्डिंग स्वर ताल स्टूडियो के आर्टिस्ट बंटी लुईस ने की है।
बता दें कि नयन पीएंडबी स्टेशन रोड ब्रांच में मैनेजर है। वहीं जावेदी रतलाम में उम्दा संगीत (गायन व वादन) कलाकार में विशेष पहचान है।
साहित्यकार दशोत्तर द्वारा पूर्व में लिखे कई प्रासंगिक नवरात्रि, सांस्कृतिक सहित अन्य विशेष मौकों के गीत को इन कलाकारों ने गाया है।
फिल्मी गजल के गीत मेरे वतन को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी करने के बाद कई लोगों ने सराहा है।