-प्रमुख सचिव राजस्व एवं राजस्व मंत्री से चर्चा में हुआ निदान।
-3000 रुपए एग्री भत्ता एवं अतिरिक्त हल्का भत्ते में 500 रुपए की वृद्धि की बात दोहराई।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। प्रदेश भर के पटवारियों की विगत 28 अगस्त से जारी हड़ताल शुक्रवार को प्रमुख सचिव राजस्व एवं तत्पश्चात राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद निरस्त कर दी गई।
जिले के सभी पटवारी अब काम पर लौट आएंगे।
मालूम हो कि हड़ताल के दौरान पटवारियों ने प्रभावी प्रदर्शन कर शासन का ध्यानाकर्षण कराया था। इसमें खून से मुख्यमंत्री को पाती लिखने के अलावा कई तरह से विरोध जताया था।
रतलाम पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि राजस्व मंत्री द्वारा 3000 रुपए एग्री भत्ता एवं अतिरिक्त हल्का भत्ते में 500 रुपए की वृद्धि किए जाने की बात दोहराई है। साथ ही अन्य मांगों के निराकरण की भी बात कहीं गई है।जिसके बाद किसानों के हित में पटवारी संघ द्वारा हड़ताल से लौटने का फैसला किया।