Logo
ब्रेकिंग
ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म...

अतंरराज्यीय चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा,  एचडीएफसी बैंक के पीछे की थी चोरी

-बड़वाह मेंं भी मजिस्ट्रेट के यहां ताला तोड़कर की थी लाखों रुपए की चोरी।
-सरगना शहजाद उर्फ चीना कर चुका है करीब 200 चोरियां।
-चोरी गए सामान सहित 12 लाख का मश्रुका जब्त।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पुलिस ने पिछले दिनों एचडीएफसी बैंक के पीछे हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनसे चोरी किया मश्रुका जब्त किया।
घटना दिनांक 2 जुलाई की है। फरियादी रामचन्द्र लालचंदानी निवासी टीआईटी रोड जिला रतलाम ने थाना स्टेशन रोड रतलाम में रिपोर्ट कर बताया था कि मेरे साढु श्यामबाबु अपने पिता के इलाज के लिए घर मे ताला लगा कर इन्दौर चले गए थे। सुबह पता चला कि मेरे साढु का दरवाजा खुला है व चोरी हो गई है। वहां जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा था। पड़ोसी ने बताया कि रात करिबन 03 बजे कोई कार वहा पर खड़ी थी। श्यामबाबु के परिजनों ने घर लौट कर बताया कि घर में रखे लगभग 110 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी तथा लगभग 05 लाख रुपए कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया हैं। सूचना पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 475/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
टीम द्वारा रतलाम शहर में अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। संदिग्धो से पूछताछ की गई तथा मुखबिर का सहयोग लिया गया। लगातार टीम द्वारा शहर के बाहर विभिन्न जिलो मे घुमकर कर पतारशी की गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी कार से किसी भी शहर में रात्रि मे घुमते है। तथा जिस भी मकान पर ताला लगा हुआ पाते है। वहां दो से तीन लोग ताला तोड़कर मकान में प्रविष्ठ हो जाते है। शेष लोग बाहर निगरानी करते है। वारदात करने के बाद सभी लोग कार में बैठकर माल को ठीकाने लगाने के लिए चले जात है। इस दौरान वे मोबाईल का प्रयोग नही करते है।

इन आरोपियों की चोरी में यह भूमिका

-शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लु उम्र 42 साल नि. 349/10 चंदवाला रोड चंदन नगर इन्दौर हा.मु धोबी मोहल्ला उन्हैल उज्जैन। यह गैग का सरगना है। उसके अनुसार उसने करीब 200 चोरियां कि है। कार की व्यवस्था यही करता है। ताला तोड़ने का एक्सपर्ट है।
-ताहीर उर्फ साहील पिता नूर मोहम्मद खान उम्र 19 साल निवासी आगर नाका एकता नगर गुलमोहर मदरसा उज्जैन। गैग का नया सदस्य है। ताला तोड़ने में एक्सपर्ट है।
-अमर पिता बाबुलाल चौहान जाती उम्र 26 साल निवासी पोरवाल धर्मशाला दानी गेट उज्जैन। ताला तोड़ने में एक्सपर्ट है। यह मूल रुप से मेनगाँव खरगोन का रहने वाला है।

ये है फरार आरोपी

-फुरकान निवासी आगर नाका उज्जैन आपराधिक प्रवृत्ती का है।
-सोहेल उर्फ पन्नी निवासी आगर नाका उज्जैन आपराधीक प्रवृत्ती का है।

यह ज़ब्त किया गया मश्रुका

– सोने कि चार चेन, सोने कि पाँच अंगुठिया, सोने की एक जोड़ चुड़िया, एक सोने का ब्रेसलेट, एक इमिटेशन ब्रेसलेट, 90000 रूपए कैश। चोरी के रुपए से खरीदी गई एक कार MP 09 SC 8898 , चोरी में प्रयोग कि गई एक रेनाल्ट ट्रिबर कार MP13CE2185 चोरी में प्रयोग की गई टामी। कुल ज़ब्तशुदा मश्रुका करीबन 12 लाख रुपए।

धरपकड़ में इनका योगदान

नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार पाटनवाला, उनि. आशीष पाल, सउनि एम आई खान प्रआर. दिलीप देसाई, आर.हेमराज, आर. पवन, आर. अभिषेक जोशी, आर. धर्मेंद्र, आर. विजय शेखावत, आरक्षक अर्जुन खिची, आर. पारस धाकड़ एवं सायबर सेल से प्र.आर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.