संकल्प: बाबा शिव के गढ़ में लहलहाएंगे बिल्ब सहित अन्य किस्म के पेड़, 350 फिट लंबे बगीचे में लगाए 51 पौधे
-श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों के अलावा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। श्रावण माह के अवसर पर श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों के अलावा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र पंडित व समिति के वरिष्ठ सदस्य सूरजमल टांक का समिति अध्यक्ष सतीश भारतीय ने स्वागत किया। अतिथि रामचन्द्र पंडित द्वारा बिल्वपत्र के पौधे को लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की। वहां उपस्थित शिव आराधना के लिए आए बड़ी संख्या मे महिलाओं एवं पुरुषों व समिति के सदस्यों ने 51 पौधौ का पोधारोपण एक साथ किया। इतना ही नहीं सदस्यों ने इन पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित होने तक सुरक्षा का भी संकल्प लिया है।
समिति संरक्षक अशोक जैन चौटाला व अध्यक्ष सतीश भारतीय ने बताया कि मंदिर प्रांगण मे लगभग 350 फिट लंबे बगीचे मे 51 पौधे लगाए गए। बगीचे का निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया व पौधे समिति सदस्यों के सहयोग से ख़रीदे गए। समिति द्वारा बगीचे के निर्माण पर महापौर व वार्ड पार्षद का आभार जताया।
इस अवसर पर अमृत कटारिया, नारायण देतवाल, सतीश राठौड़, कैलाश पटेल,भाजपा महामंत्री निर्मल कटारिया, भाजपा नेत्री अनीता कटारिया, समाजसेवी मोहनलाल शर्मा, मुंशीजी, कैलाश चौहान, नरेश पाटीदार, सतीश देवड़ा, कन्हैयालाल राठौर, कैलाश जब्बर, सुरेश सांखला, अशोक पवार, सतीश देवड़ा, हरिओम पाटीदार, माधव काबरा, कैलाश चौहान के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने एक साथ पौधारोपण किया।