-महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति ने विरोध में नगर निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। शहर में महापुरुषों के स्टेच्यू, स्मारक व धार्मिक स्थलों को राजनैतिक, सामाजिक संगठनों द्वारा विज्ञापन स्थल के रूप में उपयोग कर आए दिन वहां फ्लेक्स व हार्डिंग लगाए जा रहे थे। अब राजपूत समाज इसके विरोध में आ खड़ा हुआ है। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति ने इसके खिलाफ नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है।
समिति के नरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि महापुरुषों के स्टेच्यू व स्मारक व धार्मिक स्थान लोगों की आस्था व श्रद्धा के केंद्र है। इनसे शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन आए दिन प्रसार प्रचार के लिए इनका उपयोग विज्ञापन होर्डिंग्स लगाने में किया जा रहा है। इनकी प्रतिमाओं के आसपास लगी जालियों और दीवारों पर फ्लेक्स, पोस्टर व बैनर लगा देने ने लोगों की आस्था पर ठेस पहुंच रही है। इससे सौंदर्यीकरण भी बाधित हो रहा है। इन स्थानो से पोस्टर, बैनर सहित अन्य विज्ञापन सामग्री हटाई जाए। बल्कि ऐसा कृत्य करने पर संबंधित के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाए। इस मौके पर लाखनसिंह राजावत, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, गोविंद सिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।