Logo
ब्रेकिंग
आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

कर्नाटक चुनाव बाद मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें, विधायकों की टकटकी, रतलाम जिला दौड़ में

-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में जिले के भी विधायक।

-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने लगे पदाधिकारी।

न्यूज जंक्शन-18

रतलाम। मध्य्प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। कर्नाटक चुनाव के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें प्रदेशभर में तेज है। ऐसे में विधायकों द्वारा भोपाल की कदमताल के अलावा सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क की कवायदे भी चल है। अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि रतलाम जिले को संभवतः मंत्री पद का जिम्मा दिया जा सकता है। इसे देखते यहां पिछ्ले चुनाव में जीत की वरिष्ठता के मान से हाईकमान के समक्ष अपने दावे किए जा रहे है।

इधर, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल, समन्वय व संतुलन की हिदायत दे रहे है। पिछले दिनों पूर्व गृहमंत्री हिम्म्मत कोठारी के भोपाल पहुंचने पर भी ऐसानजारा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री ने कोठारी के समक्ष ही फोन पर भोपाल से सीधे रतलाम में कुछ नेताओं से तल्ख लहजे में बात कर समझाईश दी।

विकास व कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ का हवाला

भाजपा से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री चौहान आगामी चुनाव में जातीय समीकरण के साथ ही चुनावी लाभ-हानि को देखते मंत्री पदों का बंटवारा करेँगे। दो बार जीत दर्ज करने वाले रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप मंत्री पद के दमदार दावेदार में शामिल है। शहर विकास के अलावा चेतना खेल मेला व हाल ही में विधायक ट्रॉफी के आयोजन से उन्होंने प्रदेश स्तर पर सुर्खियां बटोरी है। वही जावरा से तीन बार चुने जाने वाले डॉक्टर राजेन्द्र पाण्डेय भी वरिष्ठता के आधार पर मंत्रिपद के लिए दंभ भरने वाले प्रमुख विधायक है। दूसरी ओर जातीय समीकरण को देखते प्रदेशाध्यक्ष बीड़ी शर्मा व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की नजर आगामी चुनाव में ब्राम्हण वोट पर भी टिकी है।

कोठारी की सीएम से 25 मिनिट गोपनीय चर्चा

रतलाम शहर से जुड़े राजनीतिक सूत्र के मुताबिक आगामी चुनाव को लेकर कई उलटफेर की संभावना है। भाजपा में कार्यकर्ता, पदाधिकारी के बीच असंतुलन की चर्चाएं आम हो चुकी है। बल्कि गुटीय शिकवे-शिकायतें भोपाल मुख्यमंत्री तक जा पहुंची। हाल की में सीएम हाउस से बुलावे पर भोपाल पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वे समय आने पर पत्ते खोलेंगे। भोपाल में प्रतिनिधिमंडल से सामूहिक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री से कोठारी व कोठारी पुत्र विकास कोठारी की गोपनीयता विशेष चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि कोठारी ने मुख्यमंत्री से 25 मिनट तक रतलाम शहर में आगामी चुनाव का राजनीति असर व कार्यकर्ता के सम्मान को लेकर चर्चा की है।

आम कार्यकर्ता का सम्मान जरूरी

आगामी चुनाव को लेकर रतलाम शहर के भारतीय जनता पार्टी को सामूहिक निर्णय लेना होंगे। यह पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नही है। यहां आम कार्यकर्ता से संवाद व सम्मान जरूरी है।

-अशोक चौटाला, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.