30 जुआरी ढाई लाख रुपए के साथ पकड़ाए, पुलिस ने राशि सहित 31 मोबाइल जब्त किए
-स्टेशन रोड पुलिस थाना ने डाली प्रतापनगर क्षेत्र में दबिश।
-जुआरियों से 10 ताश की गड्डी व 31 मोबाइल जब्त किए।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। पुलिस ने प्रतापनगर क्षेत्र में जुआ संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 जुआरियों को पकड़ा। उनसे ढाई लाख से अधिक की राशि सहित जुआ उपकरण व 31 मोबाइल जब्त किए।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक रतलाम सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के थाना प्रभारियो को जुए सट्टे पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए मुहिम चलाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन मे रविवार को यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला व पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि डी-1, प्रताप नगर में स्वप्निल सिंह के मकान की तीसरी मंजिल पर एक बड़ा जुआ चल रहा है। जिसमें काफी लोग बेठकर जुआ खेल रहे है। मकान मालिक अपने मकान से यह जुआ संचालन करवा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके पर कई में लोग इकट्ठा होकर जुआ खेलते मिले। जिनमें जुआरी जितेन्द्र सिह, गणपत बागरी, विनोद लोहार, गोपाल राठौर, राजा खान, अब्दुल अजीज, अबरार हुसैन, असपाक खान, रईस कुरैशी, दिनेश सिलावट, रुस्तम खोखर, अमजद मेवाती, शेरा मेवाती , सलीम बक्श, सलीम शाह, नटवर मेवाडा, पप्पन खा, जावेद खा आमीन खान, रमेश धाकड, हिम्मत कुमावत, मोहम्मद लई शेख, महिपाल सिह, असरफ हुसैन, अजहर खान, संजु कुमार, विजय राठौर, शाकीर अंसारी, शानु शाह, इरफान हूसैन जुआ खेल रहे थे। जिन्हे पकड़कर मौके पर से कुल जुआ राशि 2 लाख 57 हजार 220 रुपए, 10 ताश की गड्डी एवं 31 मोबाईल जब्त किए। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।