Logo
ब्रेकिंग
रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया ईद का ऐसा भाईचारा....इस बार परिवार के 68 सदस्यों ने बांटी खुशियां, मोहल्ले में सभी बिरादरी के लिए सि... सर्व ब्राह्मण महासभा की नवीन कार्यकारिणी...प्रवीण उपाध्याय अध्यक्ष, कौशल्या त्रिवेदी महिला मंडल अध्य...

विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी अवैध करार

-जीआरपी को भोपाल स्पेशल रेलवे कोर्ट की फटकार।

– ट्रेन रोकने के मामले में कोर्ट के आदेश का किया था दावा।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया की झाबुआ से गिरफ्तारी को रेलवे की स्पेशल कोर्ट ने असवैधानिक करार दिया है। जबकि जीआरपी द्वारा गिरफ्तारी के दौरान कोर्ट के आदेश होने का दाबा किया गया था। झाबुआ से रविवार 12 बजे गिरफ्तारी के बाद विक्रांत को शाम 7 बजे भोपाल में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। वहां न्यायधीश ने पुलिस से उल्टे सवाल दाग दिए। पुलिस से पूछा गया कि आपने किस धारा के तहत यह गिरफ्तारी की है। क्योंकि जिन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। उन धाराओं में गिरफ्तारी होती ही नही। बल्कि साधारण प्रकिया है। इसमें चालान पेश करते वक्त आरोपी को हाजिर किया जाना होता है। उसके बाद ट्रायल होगा। लेकिन आपने 350 किमी दूर जाकर कैसे गिरफ्तारी कर ली। इस दौरान भूरिया के वकील साथ थे। कोर्ट द्वारा कहा गया कि गिरफ्तारी अवैध है तो इसमें जमानत की कोई आवश्यकता ही नहीं है। आप यहां से जा सकते है।
मामले में विक्रांत भूरिया ने बयान में कहां कि बगैर मेडिकल कराए मुझे सीधे पेश कर दिया गया। कोर्ट ने गिरफ्तारी को असवैधानिक करार दिया है। सरकार द्वारा जीआरपी पर डाले गए दबाव का पर्दाफाश हो गया है। सत्य की जीत हुई है।
मालूम हो कि राहुल गांधी की लोकसभा में सदस्यता खत्म करने के विरोध विक्रांत भूरिया कार्यकर्ताओं के साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। वहां दक्षिण-पश्चिम एक्सप्रेस को रोककर प्रदर्शन किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.