न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। मान्यता के चुनाव के नतीजों के बाद से कर्मचारियों का एक से दूसरे संगठन में अदला-बदली का क्रम अभी भी थमा नहीं है।
रेल मंडल के सीहोर व शुजालपुर सेक्शन के करीब दर्जनभर से अधिक कर्मचारी वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन छोड़कर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पाले में आ बैठे है। इसमें कई यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी भी है। मजदूर संघ मंडल अभिलाष नागर ने इनकी सदस्यता ग्रहण करवाई।
वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ रतलाम डिवीज़न के मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं सीडब्लूसी के मेंबर शेख जमील और कार्यकारिणी के सदस्य, शुजालपुर के शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, शाखा सचिव सुशांत कुमार, जयशंकर मिश्रा 16 मार्च को एक दिवसीय मीटिंग में सीहोर स्टेशन पहुंचे। तब यूनियन छोड़कर आए कुल 22 रेल कर्मचारियों को मज़दूर संघ की प्राथमिक सदस्य्ता दिलवाई।
इन्होंने ली मजदूर संघ की सदस्यता
मनोज कुमार CHOS सीहोर, रवि पटेल TCN III शुजालपुर, मनोज पाटीदार JE वर्क्स शुजालपुर, अंकित श्रीवास्तव SSE PW सीहोर, मुकेश कुमार SSE PW RT सीहोर, नरेश चंदनानी MCF TRD सीहोर संतोष कुमार जूनियर क्लर्क सीहोर, संतोष TM II सीहोर, दीपक कुमार सहायक TRD, श्याम परमार सीनियर क्लर्क सीहोर एवं बाकी सभी ट्रैकमैन एवं सहायक कार्य की महिलाओं ने मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की।