अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इंजीनियरिंग, एससी/एसटी एसोसिएशन ने जीते मैच, अगले दौर में पहुंची टीमें
सीनियर डीओएम सहित अन्य अधिकारियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसो. द्वारा भारतरत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में आरपीएफ ग्राउंड में आयोजित अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बेहतर मैच खेले गए। इसमें इंजीनियरिंग, एससी/एसटी एसोसिएशन टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस दिन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आलोकर चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि सहायक मंडल वित्त प्रबंधक एलएन मेघवाल, मंडल सामग्री प्रबंधक रामकेश मीना, सहायक वित्त सलाहकार हरीश जनसारी, मंडल परिचालन प्रबंधक राजवीर सिंह रहे।
पहला मैच परिचालन एवं इंजीनियरिंग विभाग की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ऑपरेटिंग द्वारा 53 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंजीनियरिंग द्वारा 54 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच मेडिकल एवं एससी/एसटी एसोसिएशन के बीच खेला गया। जिसमें एसोसिएशन द्वारा 74 रन बनाए। जवाब में मेडिकल की टीम 60 रनों पर सिमट गई। एसोसिएशन 14 रन से जीत हासिल की।
मैच के दौरान आरसी.वर्मा जोनल उपाध्यक्ष पीएन वर्मा मंडल मंत्री, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश मीणा, अतिरिक्त मंडल मंत्री गगन छपरी, मंडल कोषाध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी, रामप्रकाश शाक्य, मोहनलाल मीना, मदनलाल मीना, विजय मीना, मुकेश मालवीया, प्रकाश बुनकर, प्रदीप महावर, हरिमोहन वर्मा, रविन्द्र वर्मा, कमलेश मीणा, बीपी बंसीवाल व सुरेश मीना मौजूद रहे।