Logo
ब्रेकिंग
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया ईद का ऐसा भाईचारा....इस बार परिवार के 68 सदस्यों ने बांटी खुशियां, मोहल्ले में सभी बिरादरी के लिए सि... सर्व ब्राह्मण महासभा की नवीन कार्यकारिणी...प्रवीण उपाध्याय अध्यक्ष, कौशल्या त्रिवेदी महिला मंडल अध्य... अंकों में अव्वल अक्षद ...एमए संगीत गायन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिला गोल्ड मेडल एक संगत गुड़ीपड़वा, एक पंगत की गोठ....गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजनों के साथ उत्साहपूर्वक मना...

मर्डर ट्रेस…बीती रात हुई हत्या में 6 नाबालिग शामिल, 4 अभिरक्षा में, 2 की तलाश

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। बीती रात डाट की पुल क्षेत्र में हुए मर्डर में 6 नाबालिग शामिल थे। पुलिस ने 4 को अभिरक्षा में लिया है, जबकि 2 की तलाश है। मामले में एसपी अमित कुमार में घटना के बाद
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर जानकारी दी।
बता दे कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे डाट की पुल क्षेत्र में 30 वर्षीय रईस पिता मजिद खान पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला किया था। रईस अपनी बाइक से जा रहा था। तभी हमलावर एक ही बाइक पर आए। चलती बाइक पर चाकू से हमला कर दिया। रईस घबराकर जान बचाने के लिए दुकानों की तरफ दौड़ा। लेकिन कुछ दूरी पर गिर गया। हमलावर वहां से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल रईस को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम सहित शहर के सभी थानों के प्रभारी, साइबर सेल, डीएसबी की अलग-अलग टीम बनाकर सर्चिंग शुरू की।
मामले में एसपी कुमार ने बताया कि हत्या में लिप्त 6 नाबालिग गों के नाम पुलिस संज्ञान में आए। चार बालकों को अभिरक्षा में ले लिया है। दो की तलाश की जा रही है।
मृतक का पूर्व में इनसे विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। जिन दो नाबालिग आरोपियों की पुलिस को तलाश है, उनमें से एक के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास सहित 4 व एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कुल 7 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्याकांड को सुलझाने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, एसआई मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक योगेंद्र जादौन, साइबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम डीएसबी की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.