Logo
ब्रेकिंग
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया ईद का ऐसा भाईचारा....इस बार परिवार के 68 सदस्यों ने बांटी खुशियां, मोहल्ले में सभी बिरादरी के लिए सि... सर्व ब्राह्मण महासभा की नवीन कार्यकारिणी...प्रवीण उपाध्याय अध्यक्ष, कौशल्या त्रिवेदी महिला मंडल अध्य... अंकों में अव्वल अक्षद ...एमए संगीत गायन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिला गोल्ड मेडल एक संगत गुड़ीपड़वा, एक पंगत की गोठ....गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजनों के साथ उत्साहपूर्वक मना...

सेवार्थ सरोकार…निराश्रितों की सेवा का माध्यम बन रहा है ‘सेवापथ’, प्रभु जी के चेहरों पर रौनक

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। निराश्रित रूपी प्रभु जी की सेवा को सर्वोपरि मानव सेवा माना गया है। इसलिए जब इनकी सेवा के लिए कुछ हाथ उठे, कुछ कदम आगे चले तो पीछे कारवां चलता गया। अब कई हाथ इस काम में जुट गए तो शारीरिक रूप से परेशान व मानसिक पीड़ित उन निराश्रितों के चेहरों पर रौनक दिखाई देने लगी है।
दरअसल ‘सेवापथ’ ऐसी ही सेवार्थ संस्था है। इसके माध्यम से हर माह व हर दिन सेवा कार्य चलाए जा रहे है। सेवाकर्ताओं का मिशन अब रतलाम से निकलकर अन्य शहरों तक फैलने लगा है। मंगलवार को सेवापथ से जुड़े लोगों ने अपना घर आश्रम में जाकर वहां रह रहे लोगों को दवाई सहित अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया। तब भी इनके चेहरों पर संतुष्टि का भाव देखा गया।

दरअसल सेवापथ की स्थापना वर्ष 2000 में रतलाम रेल मंडल में कार्यरत रहे राम प्रजापति व टीम द्वारा की गई थी। तब से मानव सेवा का क्रम अनवरत जारी है। सेवा के इस कारवां से लोग जुड़ते चले जा रहे है। वर्तमान में रतलाम के अलावा मुंबई, दिल्ली, चेन्नई व कोलकाता के अलावा अन्य शहरों में भी संस्था के जरिए सेवा के प्रकल्प चलाए जा रहे है।

प्रभु सेवा मानकर जुड़ रहे लोग:- टीम सदस्यों का मानना है कि सेवापथ के माध्यम से की जा रही मानव सेवा एक तरह से प्रभु सेवा ही है। इसके लिए बढ़ते हमारे अतुलनीय कदम हमें शक्ति देते है। सेवापथ पर अनवरत आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते है। वर्तमान में दिल्ली रेलवे बोर्ड में कार्यरत श्रीराम प्रजापति का कहना है कि अन्नसेवा से की गई जनसेवा एक तरह से प्रभु सेवा ही है। जो आत्मा रूपी जीवंत मन को संतुष्टि और शांति देती है। परमपिता परमेश्वर का आशीष प्राप्त करवाती है। आज के इस सेवा के अवसर पर कई प्रभुजी जो शारीरिक और मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। उनके चेहरों पर संतुष्टि के भाव दिखाई देते है।

हर माह निराश्रितों को करा रहे भोजन, दे रहे जरूरी सामग्री:- संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सेवा कार्यों के साथ हर माह निराश्रितों को भोजन कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, जरूरी सामग्री भी वितरित की जाती है। 24 मार्च को रतलाम के कमल किशोर मंडल, नरेंद्र सिंह चौहान व समीर तारणेकर सहित अन्य साथियों द्वारा ‘अपना घर आश्रम’ पहुंचकर वहां रहने वाले लोगों को भोजन कराया। साथ ही अन्य साथियों द्वारा दवाई भी वितरित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.