Logo
ब्रेकिंग
रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया ईद का ऐसा भाईचारा....इस बार परिवार के 68 सदस्यों ने बांटी खुशियां, मोहल्ले में सभी बिरादरी के लिए सि... सर्व ब्राह्मण महासभा की नवीन कार्यकारिणी...प्रवीण उपाध्याय अध्यक्ष, कौशल्या त्रिवेदी महिला मंडल अध्य...

यहां भी अनदेखी…गंदगी की समस्‍या पर सुनवाई नहीं, आख‍िर ट्वीट से ही शुरू हुआ समाधान, पार्किंग की भी समस्‍या बरकरार

-डीआरएम ऑफ‍िस के एसबीआई बैंक एरिया से बहती गंदगी को लेकर बैंक ग्राहक ने किया ट्वीट
न्‍यूज जंक्‍शन-18
रतलाम। लगता है गूंगे-बहरे सिस्टम में शिकायत के बाद ही समाधान की सुध ली जाती है। रतलाम रेल मंडल कार्यालय परिसर में फैली गंदगी को लेकर ऐसा ही हुआ। मंडल स्‍तर पर स्‍वच्‍छता का बिगुल बजाकर साफ सफाई की दुहाई देने वाले अधिकारी मंडल कार्यालय में ही स्‍वच्‍छता को लेकर लापरवाह बने हुए थे। कार्यालय परिसर में ही एसबीआई ब्रांच स्थित है।इसके सामने लंबे समय से गंदगी बहकर सीधे पिछले हिस्से के इंट्री गेट वाले एरिया की सड़क तक फैल रही थी। इसकी सूचना इंजीरियरिंग विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गई। लेकिन इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई। अंततः बैंक के ग्राहक द्वारा रेलमंत्री को ट्वीट किया गया। तब जाकर स्‍थाई ड्रेनेज के इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि इस एरिया में बेरिकेटिंग किए जाने से बैंक के ग्राहकों के अलावा रेलवे के कामों के लिए मंडल कार्यालय आ रहे लोगों को अपने वाहन झड़े करने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल डीआरएम ऑफ‍िस के पिछले गेट परिसर में टीआरडी बिल्डिंग है। बिल्डिंग के टॉयलेट से जुड़ा ड्रेनेज जाम होने से गंदगी चैंबर से बाहर निकलकर सड़क तक आकर बह रही थी। इसकी शिकायत इंजीनियरिंग विभाग के सहायक इंजीनियर से की गई। लेकिन इस ओर लंबे समय से ध्‍यान नहीं दिया गया। इससे बैंक के ग्राहकों के अलावा आम कर्मचारी सहित अन्‍य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बैंक के ग्राहक एडवोकेट अमित पांचाल ने बुधवार को मोबाइल कैमरें से फोटो खिंचकर शिकायत रेलमंत्री को ट्वीट के माध्यम से कर दी। इसके बाद जागे अधिकारी ने गुरुवार को ड्रेनेज का काम शुरू किया।

ब्‍यूटी पार्लर के लिए बेरिकेटिंग:- मंडल कार्यालय के पिछले हिस्‍से के एंट्री गेट के बाद से की गई बेरिकेटिंग अभी भी परेशानी बनी हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व डीआरएम द्वारा महिला समिति द्वारा संचालित ब्‍यूटी पार्लर के लिए ये परेशानी खड़ी कर दी गई। दरअसल इस एरिया में वाहनों की पार्किंग रोकने के लिए एंगल की बेरिकेटिंग कर दी गई। बल्कि आगंतुकों के लिए परिसर में गाड़ी पार्क करना की मनाही के लिए आरपीएफ गार्ड की तैनाती भी कर दी गई है। इस बदइंतजामी के चलते लोग मुख्य डाट की पुल सड़क के आसपास जहां-तहां अपने वाहन खड़े करने को मजबूर है। इधर, आरपीएफ का कहना है कि उन्हें रेल प्रशासन के आदेश का पालन करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.