Logo
ब्रेकिंग
जगह-जगह पुष्प वर्षा....शहर के मुख्य मार्गों से निकला बजरंग दल का शौर्य संचलन विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार, जुगल जोड़ी बनी हक़दार...सीनियर डीपीओ व सीनियर डीएफएम के नाम अवॉर्ड मैं अभी तक नही समझ पाया तेरे फैसलों को ए ख़ुदा, उसके हकदार हम नहीं या हमारी दुआओं में दम नहीं... मध्य प्रदेश मल्लखंभ एसोसिएशन के चुनाव...सोनू गहलोत अध्यक्ष एवं ओम प्रकाश त्रिवेदी सचिव निर्विरोध निर... यूनियन में बड़ा फेरबदल....? कार्यकारिणी से लिए त्यागपत्र, नए मंडल अध्यक्ष मनोनयन के लिए बनी पैनल, दो ... रतलाम, चार्जिंग बाइक बनी बम....धमाके के साथ लगी मकान में आग, बालिका की मौत वीर-वीरांगना नारी भरेगी हुंकार.... रतलाम राज्य का मनेगा स्थापना दिवस, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी... जगह-जगह हुआ ऐसा स्वागत....धराड़ में हुआ बजरंग दल की शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन पेंशनर्स से बोले नए डीआरएम.... दो दिन में ही रतलाम भा गया, रेलकर्मियों व पेंशनर्स की समस्याओं को समझ... मंडल मुखिया का स्वागत... अश्‍वनी कुमार ने 54वें डीआरएम के रूप में पदभार ग्रहण किया

रतलाम, चार्जिंग बाइक बनी बम….धमाके के साथ लगी मकान में आग, बालिका की मौत

-घटना में दो घायल, बड़ौदा से अपने नाना के यहां आई थी बालिका
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। घर मे रखी इलेक्ट्रिक बाइक (स्कूूूटरर) में चार्जिंग के दौरान विस्फोट के बाद आग लग गईं। घटना में झुलसी बालिका की मौत हो गई। जबकि दो अन्य परिजन घायल हो गए। आग लगने से मकान में रखा सामान भी जल गया।
घटना शनिवार-रविवार रात करीब 3 बजे लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी की है। एक घर में चार्जिंग के लिए रखी गई बाइक में अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई। हादसे में 11 वार्षिय बालिका की मौत हो गई है, जबकि परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।


जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणपुरा पीएनटी कॉलोनी निवासी भगवती मौर्य के घर के अंदर खड़ी बाइक को चार्ज पर लगाया गया था। रात करीब 3 अचानक ई- बाइक में आग लग गई। इससे पास में खड़ी एक्टिवा और घर का अन्य सामान भी चपेट में आ गया।
आग लगने के दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे। आग लगने और धुंआ होने पर जब नींद खुली तो परिवारजनों ने शोर मचाया। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और परिवारजनों को बाहर निकला गया। इस दौरान नाती 11 वर्षीय अंतरा चौधरी अंदर ही रह गई।


बच्ची को बाहर निकाला गया, तब तक वह बुरी तरह झुलस गई थी। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। आग लगने में भगवती मौर्य और 12 वर्षीय लावण्या भी घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। आग की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए थे।
रहवासियों व घायल परिजनों ने बताया कि हादसे में मृत अंतरा चौधरी बड़ौदा की रहने वाली है। छुट्टियों में वह अपनी मां सोनाली के साथ नाना के यहां रतलाम आई थी। रविवार सुबह 5 बजे वह वापस बड़ौदा जाने वाली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.