Logo
ब्रेकिंग
ELECTION COMPAIGN...जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद ने सीहोर में किया जनसंपर्क, बताई मजदूर संघ की रीति-नीत... यूनियन के जोनल नेताओं ने संभाला मोर्चा, उज्जैन व इंदौर में महामंत्री भोसले की आमसभा चुनावी पैतरेबाजी, फेरबदल...महू में 15 रेलकर्मियों ने मंडल मंत्री की मौजूदगी में मजदूर संघ की ली सदस्... मां ही निकली जुड़वा बच्चों की कातिल, बारी बारी से पानी की टंकी में डूबोया पेंशनर्स को राहत....अब लाइफ सर्टिफिकेट पेश करने लड़खड़ाते बैंक नहीं जाना पड़ेगा, डिजिटली इंतजाम काउंटडाउन शुरू, 12 दिन शेष....यूनियन घर-घर कर रही प्रचार-प्रसार बेटी ने दिया आशीर्वाद...मंडल मंत्री को तिलक लगाकर किया सम्मान, नागर बोले-बेटा हम जरूर जीतेंगे परिषद का जनसंपर्क... गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप, मंडल में भी पहुंचे पदाधिकारी राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव....दो चरणों की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उम्दा उत्साह महाकाल नगरी में चुनावी जयघोष...उज्जैन के मंडल मंत्री को किया आश्वस्त, कर्मचारियों ने कहा-मजदूर संघ क...

हनुमानमय हुआ रतलाम शहर….15000 से अधिक लोगों ने किया 51000 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, हजारों लोग पहुंचे बरबड़ मंदिर

-शहर के हनुमान मंदिरों में भी लगा रहा भक्तों का तांता।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को विभिन्न आयोजनों के चलते पूरा शहर हनुमानमय हो गया। नेहरू स्टेडियम में 51000 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया ।जिसमे 15000 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। वहीं बरबड़ हनुमान मंदिर पर दिनभर भक्तों की भीड़ रही। वही दोपहर बाद मेला प्रांगण जाने हजारों लोगों का तांता लगा रहा।


हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लेकर चलाए गए अभियान ने हनुमान जन्मोत्सव के दिन मूर्त रूप ले कर संतों के सानिध्य में 2 विश्व रेकॉर्ड बनाये गए।
संतों में मुख्य रूप से दण्डी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती, स्वामी देवस्वरूप जी महाराज, आचार्य गुरुदेव दिनेश जी व्यास (संस्कार ऋषि), श्री श्री नील भारती जी महाराज, श्रीश्री 1008 आनंद गिरी जी महाराज, स्वामी सुजाल जी महाराज, सच्चिदानंद जी महाराज, स्वामी श्री धर्मेश भाई, महर्षि संजय शिवशंकर दवे, स्वामी सेवादास जी महाराज, ब्रह्मचारी सौरभ चेतन्य जी महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीता ओझा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6 बजे अपने-अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ने से हुई।
उसके पश्चात प्रातः 7 बजे मोहल्ले में स्थित मंदिर में सभी लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। पश्चात पोलो ग्राउंड में सामूहिक 51000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। उपस्थित हुए भक्तों को प्रसाद के साथ रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया। पंडित अनिरुद्ध मुरारी द्वारा गणेश वंदना गा कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में वज्र विश्वरिकॉर्ड एवं लंडन विश्वरिकॉर्ड की टीम के सदस्य मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम के पश्चात सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति को ऐतिहासिक आयोजन के निमित विश्वरिकॉर्ड तोड़ने के लिए सर्टिफिकेट दिया।
कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के संचालकों द्वारा सहयोग कर छात्र-छात्रा सहित पूरे स्टॉफ की मौजूदगी दर्ज कराई।
रतलाम जिला के ग्रामीणों की भी अच्छी संख्या रही। नगर में रहने वाले प्रत्येक सामाजिक, राजनैतिक,गैर राजनैतिक,सामाजिक सेवा संगठन के अलावा पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, जिला प्रशासन तथा रतलाम के प्रत्येक व्यक्ति ने पूर्ण सहयोग किया। समिति के आग्रह पर माता-पिता अपने छोटे बच्चो को हनुमान जी बनाकर साथ लाये थे। यह आकर्षक का केंद्र रहा।
लगभग डेढ़ माह से चलाए गए इस अभियान में प्रत्येक सेवावीर के साथ समस्त रतलाम नगर ने महाअभियान का रूप दे दिया। समिति ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मिले प्रत्येक सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

मेले में जाने हजारों लोगों का खानपान स्टालों पर स्वागत

इधर, बरबड़ हनुमानजी मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं का दर्शनार्थ आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर पश्चात लोग बरबड़ मंदिर प्रांगण में रवाना हुआ शुरू हो गए। इनके स्वागत के लिए राम मंदिर से लेकर मंडित तक प्रसाद स्वरूप दर्जनों खानपान स्थालों के इंतजाम किए गए। इसी तरह शहर के विभिन्न राम व हनुमान मंदिरों पर भीड़ रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.